शिमला:कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस सपा नेता आजम खान की भैंस ढूंढने निकली तो इसकी खूब जग हंसाई हुई थी. हिमाचल प्रदेश का एक मामला इससे भी दो कदम आगे निकल गया है. यहां समोसे को लेकर सीआईडी की जांच बैठ गई, बकायदा जांच रिपोर्ट तैयार हुई और होना भी था क्योंकि ये समोसे मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए गए थे लेकिन इन्हें सुरक्षाकर्मी खा गए. जिसकी सीआईडी जांच हुई है और अब रिपोर्ट के साथ-साथ सरकार की फजीहत भी सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में वायरल हो रही है. समोसे की सीआईडी जांच में आखिर क्या है ये आपको सिलसिलेवार ढंग से समझाते हैं.
आखिर किसने खाए मुख्यमंत्री के समोसे ?
जांच इस बात को लेकर हुई की आखिर सीएम के लिए शिमला के नामी गिरामी होटल से मंगवाए गए समोसे कौन डकार गया. समोसे सीएम सुक्खू के लिए मंगवाए गए लेकिन कोई और चटनी में डुबोकर खा गया. जांच हुई भी और रिपोर्ट भी सीआईडी मुख्यालय भेजी गई. यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके बाद भारी मिस्टेक हो गई. रिपोर्ट लीक हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बीजेपी ने भी बयानों की तोपें खोल दी और सीएम सुक्खू समेत पूरी कांग्रेस को समोसे की चटनी की तरह लपेटना शुरू कर दिया.
गंभीरता से हुई समोसों की सीआईडी जांच
रिपोर्ट देखकर साफ जाहिर होता है कि सीएम के समोसों की जांच बहुत ही तसल्ली और गंभीरता से की गई है. मामला सूबे के मुखिया से जो जुड़ा था, जांच रिपोर्ट पढ़ने पर ये साफ होता है कि समोसे गायब होने की तहकीकात में बकायदा कई पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई है. जांच रिपोर्ट में बताया गया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को CID मुख्यालय पहुंचना था. 21.10.2024 को IGP, Int. ने एक SI को अपने कार्यालय में बुलाकर लक्कड़ बाजार के पास स्थित होटल से कुछ खाने पीने का सामान लाने के लिए कहा था. इसके बाद SI ने एक ASI और HHC को होटल से सामान लाने के लिए भेजा था. दोनों होटल से तीन बॉक्स में समोसे और केक लेकर पहुंचे.
किसी और की प्लेट में चले गए स्नैक्स
इन तीनों बॉक्स को एक महिला इंस्पेक्टर को हैंडओवर करने को कहा गया. रिपोर्ट के मुताबिक रिसेप्शन के पास SI ने महिला इंस्पेक्टर को ये सामान सौंपा दिया और ये भी बताया कि ये सामान CM साहब के लिये है. महिला इंस्पेक्टर ने ये तीनों बॉक्स SP, एंटी नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग फोर्स के कार्यालय में रखने कहा था. यहां से आगे ऐसी गड़बड़ी हुई कि समोसे जापान की जगह चीन पहुंच गए यानी सीएम की जगह सुरक्षाकर्मियों की प्लेट तक पहुंच गए.