ETV Bharat / state

HRTC का कंडक्टर सस्पेंड, बस में मिली थी व्यक्ति की लाश, जानें क्या है ये पूरा मामला - HRTC CONDUCTOR SUSPEND

एचआरटीसी धर्मपुर डिपो ड्राइवर आत्महत्या मामले में निगम प्रबंधन ने एचआरटीसी कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. जानें क्या है पूरा मामला?

HRTC का कंडक्टर सस्पेंड
HRTC का कंडक्टर सस्पेंड (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 10:38 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर आत्महत्या मामले की सुर्खियों के बीच निगम प्रबंधन ने एचआरटीसी के ही एक कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. संबंधित कंडक्टर के खिलाफ निगम ने विभागीय जांच भी बिठा दी है. मामला जिला सिरमौर के नाहन डिपो से जुड़ा है.

दरअसल एचआरटीसी के नाहन डिपो में सेवाएं दे रहे कंडक्टर दौलत राम के खिलाफ निगम प्रबंधन ने यह कार्रवाई अमल लाई है. आरोपी कंडक्टर गत दिनों शराब के नशे में धुत मिला था. ये मामला उस वक्त उजागर हुआ, जब बस में एक व्यक्ति अचेत हालत में मिला, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस बीच कंडक्टर को नशे की हालत में देखते हुए पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करवाई. इसी रिपोर्ट के आधार पर निगम प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर पर सस्पेंशन की गाज गिराई है. साथ ही प्रबंधन ने उक्त कंडक्टर का हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया है.

क्या है ये पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कंडक्टर नाहन डिपो के अंधेरी-चंडीगढ़ रूट पर सेवाएं दे रहा था. 7 जनवरी को ये बस अपने निर्धारित रूट पर शाम के वक्त ददाहू से अंधेरी जा रही थी. अंधेरी पहुंचने पर ड्राइवर और कंडक्टर बस को खड़ी कर सोने के लिए निकल गए. इस बस में संगड़ाह से सटे क्षेत्र का निवासी रमेश चंद भी सवार था, जो अपने गंतव्य स्टेशन पर न उतरकर अंधेरी पहुंच गया था. बस में सवारी होने की भनक ड्राइवर-कंडक्टर को भी नहीं लगी. हो सकता है कि सवारी सीट पर सोई थी, जिस कारण उसके बस में होने का पता नहीं चला.

अगले दिन बस चंडीगढ़ के लिए अंधेरी से चली. अगले स्टेशनों पर बस सवारियों से भरने लगी तो पता चला कि एक व्यक्ति बस में अचेत अवस्था में है. बस ददाहू पहुंची तो अचेत हालत में मिले व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच पुलिस ने बस के कंडक्टर का मेडिकल भी कराया. साथ ही उसके खिलाफ लापरवाही का केस भी दर्ज किया गया. मेडिकल में शराब की पुष्टि होने और पुलिस रिपोर्ट के बाद निगम ने उसे सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि इससे पहले भी आरोपी कंडक्टर की कई शिकायतें की जा चुकी थी, जिनमें उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. लेकिन इस बार कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है.

आरएम अंशित शर्मा ने कहा,"बंधन ने कंडक्टर दौलतराम को सस्पेंड करने के बाद उसको हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया गया है. इस मामले की जांच अब सेक्शन अधिकारी करेंगे".

ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर सुसाइड केस: जांच रिपोर्ट पहुंची एमडी रोहन चंद ठाकुर के पास, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर आत्महत्या मामला: आरएम धर्मपुर को पद से हटाया गया, डीएम दफ्तर में होगी तैनाती

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर आत्महत्या मामले की सुर्खियों के बीच निगम प्रबंधन ने एचआरटीसी के ही एक कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. संबंधित कंडक्टर के खिलाफ निगम ने विभागीय जांच भी बिठा दी है. मामला जिला सिरमौर के नाहन डिपो से जुड़ा है.

दरअसल एचआरटीसी के नाहन डिपो में सेवाएं दे रहे कंडक्टर दौलत राम के खिलाफ निगम प्रबंधन ने यह कार्रवाई अमल लाई है. आरोपी कंडक्टर गत दिनों शराब के नशे में धुत मिला था. ये मामला उस वक्त उजागर हुआ, जब बस में एक व्यक्ति अचेत हालत में मिला, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस बीच कंडक्टर को नशे की हालत में देखते हुए पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करवाई. इसी रिपोर्ट के आधार पर निगम प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर पर सस्पेंशन की गाज गिराई है. साथ ही प्रबंधन ने उक्त कंडक्टर का हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया है.

क्या है ये पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कंडक्टर नाहन डिपो के अंधेरी-चंडीगढ़ रूट पर सेवाएं दे रहा था. 7 जनवरी को ये बस अपने निर्धारित रूट पर शाम के वक्त ददाहू से अंधेरी जा रही थी. अंधेरी पहुंचने पर ड्राइवर और कंडक्टर बस को खड़ी कर सोने के लिए निकल गए. इस बस में संगड़ाह से सटे क्षेत्र का निवासी रमेश चंद भी सवार था, जो अपने गंतव्य स्टेशन पर न उतरकर अंधेरी पहुंच गया था. बस में सवारी होने की भनक ड्राइवर-कंडक्टर को भी नहीं लगी. हो सकता है कि सवारी सीट पर सोई थी, जिस कारण उसके बस में होने का पता नहीं चला.

अगले दिन बस चंडीगढ़ के लिए अंधेरी से चली. अगले स्टेशनों पर बस सवारियों से भरने लगी तो पता चला कि एक व्यक्ति बस में अचेत अवस्था में है. बस ददाहू पहुंची तो अचेत हालत में मिले व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच पुलिस ने बस के कंडक्टर का मेडिकल भी कराया. साथ ही उसके खिलाफ लापरवाही का केस भी दर्ज किया गया. मेडिकल में शराब की पुष्टि होने और पुलिस रिपोर्ट के बाद निगम ने उसे सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि इससे पहले भी आरोपी कंडक्टर की कई शिकायतें की जा चुकी थी, जिनमें उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. लेकिन इस बार कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है.

आरएम अंशित शर्मा ने कहा,"बंधन ने कंडक्टर दौलतराम को सस्पेंड करने के बाद उसको हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया गया है. इस मामले की जांच अब सेक्शन अधिकारी करेंगे".

ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर सुसाइड केस: जांच रिपोर्ट पहुंची एमडी रोहन चंद ठाकुर के पास, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर आत्महत्या मामला: आरएम धर्मपुर को पद से हटाया गया, डीएम दफ्तर में होगी तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.