रामपुर/बुशहर: उपमंडल रामपुर के तहत फूंजा पंचायत के उप प्रधान भरत भूषण रविवार सुबह से लापता हैं. इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना रामपुर में दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया. उप-प्रधान मझेवली के स्थानीय निवासी हैं.
जानकारी के अनुसार, भरत भूषण रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रामपुर के पीपटी स्थित अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वे रामपुर सत्यनारायण मंदिर में आयोजित नेत्र जांच शिविर में भाग लेने जा रहे हैं और जल्दी वापस लौट आएंगे. लेकिन मंगलवार तक वे वापस नहीं लौटे हैं. उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है और घर पर सभी लोग चिंतित हैं. घरवालों ने उन्हें हर जगह तलाश किया लेकिन भरत भूषम का कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद परिजनों ने लापता शख्स की रिपोर्ट पुलिस को दी.
वहीं, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया, "सोमवार शाम को उप-प्रधान की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने बशाडा पुल के पास मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया. अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है."
वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान शशि जिंटा द्रोहा ने बताया, "इस खबर से हम सभी पंचायत के लोग बहुत परेशान हैं. उन्होंने बताया कि आज पुलिस के साथ उन्होंने सर्च ऑपरेशन में पुलिस का सहयोग किया."
- ये भी पढ़ें: आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव, अभी तक नहीं मिली मंजूरी, जानें पूरा मामला
- ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक महिला का हुआ ब्लाइंड मर्डर, ननद ने शव देखकर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
- ये भी पढ़ें: धर्मशाला में इस दिन इतने बजे खेले जाएंगे IPL के मुकाबले, इन टीमों का सामना करेगी पंजाब किंग्स