उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ताज देखने आई कनाडा की पर्यटक के साथ लाखों की ठगी, जैम्स डीलर पर लगाया धोखा देने का आरोप, Email से भेजी शिकायत - FEMALE TOURIST CHEATED IN AGRA

आगरा में कनाडा की महिला पर्यटक ने ईमेल से भेजी जैम्स डीलर के खिलाफ शिकायत, जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा

ETV Bharat
महिला पर्यटक के आरोपों पर पुलिस कर रही जांच (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 10:51 PM IST

आगरा: कनाडा की महिला पर्यटक के साथ ताजनगरी में लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने आगरा की पर्यटन थाना पुलिस को ईमेल और व्हाटसएप से ठगी की शिकायत ​भेजी है. जिसमें आरोप लगाया कि जैम्स- ज्वैलरी डीलर ने 2700 डॉलर की ठगी की है. महिला पर्यटक की शिकायत पर पर्यटन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने कहा कि, महिला पर्यटक के भेजे गए सबूतों की जांच की जा रही है. इसके बाद मुकदमा दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

महिला पर्यटक अगस्त में आई थी ताज देखने
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, कनाडा के कैरिलन सेंट, ओंटारियो की रहने वाली थू थू थित्सर का कहना है कि 29 अगस्त 2024 को जैम्स ज्वैलरी डीलर फरहानउद्दीन से तीन रूबी खरीदे. जिसके लिए डीलर फरहानउद्दीन को 2700 डॉलर यानी 2.25 लाख रुपये का भुगतान किया. जो सही नहीं निकले हैं. जिस पर मैंने तीनों रूबी वापस किये और इसके साथ ही खुद के 8700 अमेरिकी डॉलर के रत्न भी डीलर फरहानउद्दीन को भेजे. जिससे आभूषण बनाए जा सकें. 12 नवंबर 2024 को जैम्स ज्वैलरी डीलर फरहानउद्दीन ने रत्न और माणिक मिलने की पुष्टि की. लेकिन अभी तक मेरे भेजे आभूषण और रकम वापस नहीं किए गए हैं.

एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद (Video Credit; ETV Bharat)
टूरिस्ट के आरोपों पर डीलर की सफाई इस पूरे मामले में जैम्स ज्वैलरी डीलर फरहानउद्दीन ने बताया कि, महिला पर्यटक ने जो सामान बुक किया था. वो डिलीवरी किया जा चुका है. इसके पूरे दस्तावेज हमारे पास हैं. महिला पर्यटक ने गलत शिकायत की है. इस बारे में मैंने पर्यटन थाना पुलिस को पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. महिला पर्यटक अब सामान मिलने के बाद भी रुपये की डिमांड कर रही है.शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा होगा दर्ज एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि कनाडा महिला पर्यटक ने चौक थाना, ताजगंज निवासी फरहानउद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्वासघात करने पर मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की है. उसने अपनी शिकायत ईमेल और व्हाइटएप से भेजी है. जिसकी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, दुनिया के सात आजूबों में शामिल मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. जो ताजमहल के दीदार के साथ ही आगरा का मशहूर पेठा, गजक, मार्बल स्टोन आइटम्स, जैम्स ज्वैलरी और अन्य सामान भी खरीदते हैं. जिससे ही आगरा का पर्यटक कारोबार बूम कर रहा है. लेकिन, आगरा आने वाले पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी और वसूली का खेल भी खूब चलता है. जिसके मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं.

यह भी पढ़ें :ताज ट्रेपेजियम जोन में अब हर पेड़ की होगी गिनती, अनुमति के बावजूद 14 घंटे तक नहीं चल सकेगी आरी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

Last Updated : Dec 5, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details