कानपुर : नवाबगंज इलाके की एक महिला को झांसा देकर युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. महिला 2 बच्चों की मां है. आरोप है कि युवक ने उससे फेसबुक के जरिए दोस्ती की. इसके बाद शादी का दबाव बनाने लगा. मना करने पर उसने जान देने की कोशिश की. इस पर महिला ने शादी के लिए हां कर दिया. 2 साल तक युवक ने शोषण किया. अब उसने दूसरी युवती से सगाई कर ली. नवाबगंज थाने में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
नवाबगंज क्षेत्र निवासी 33 साल की महिला ने आरोप लगाया कि 7 साल पहले फेसबुक पर फिरोजाबाद के सुहान नगर के रहने वाले मानवेंद्र प्रताप सिंह से उसकी दोस्ती हुई. 2 साल पहले मानवेंद्र ने शादी का प्रस्ताव रखा. इस पर महिला ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इसके बाद उसने युवक से बात करना बंद कर दिया.
कुछ दिनों बाद मानवेंद्र ने एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल किया. कहा कि शादी से मना करने पर उसने जान देने की कोशिश की है. मानवेंद्र के पिता से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद मानवेंद्र ने 10 दिन बाद दोबारा फोन किया. मिलने के बुलाया. इस दौरान भी उसने शादी न करने पर जान देने की बात कही.
पीड़िता के अनुसार युवक की जिद के आगे वह झुक गई. उसने पति से तलाक ले लिया. इसके बाद शादी के लिए भी हां कर दिया. प्रेमी ने उसे कोर्ट में शादी करने की बात कहकर आगरा बुलाया. इसके बाद उसे होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए. बीते 10 दिसंबर को पता चला कि मानवेंद्र ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली है. इस पर शिकायत दर्ज कराई. नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पत्नी को तलाक देकर तुम्हें पत्नी बनाऊंगा, कांग्रेस सांसद राकेश राठौर और रेप पीड़िता का ऑडियो वायरल