लखनऊ: यूपी में मौसम विभाग के अलर्ट का असर दिखने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में रात से घना कोहरा छाया हुआ है. हाथरस समेत कुछ जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. हालांकि, इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. दिन में तेज धूप निकलने के कारण दिन में पड़ने वाली ठंडक का एहसास पिछले तीन दिन में कम हुआ है.
दिन में तेज धूप निकलने के बाद प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है, जिसका असर लखनऊ में रात से ही देखने को मिल रहा है. लखनऊ में रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है जो सुबह के समय भी है.
हाथरस में सुबह से हो रही झमाझम बारिश: हाथरस में तीन-चार दिन की धूप के बाद गुरुवार की सुबह से बारिश हो रही है. बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. उन्हें डर है कि बरसात तेज और अधिक समय तक हुई तो उनकी फसल को नुकसान होगा. बारिश से आलू की फसल पर खासा असर पड़ेगा.
सुल्तानपुर में घना कोहरा, जीरो विजिबिल्टी: सुल्तानपुर जिले में आउटर से लेकर शहर के अंदर तक विजिबिल्टी सुबह से शून्य है. रात 11 बजे से झमाझम कोहरा गिर रहा है. इसके साथ ही तेज शीतलहर चल रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.
आगरा में बारिश से सर्दी बढ़ी: ताजनगरी का मौसम गुरुवार सुबह नौ बजे से अचानक बदल गया. जिले में बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश हो गई. जिले में रुक-रुक कर बारिश और बूंदाबांदी हो रही है. जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है. जबकि, पिछले कई दिनों से दिन में तेज धूप निकलने से सर्दी कम हो गई थी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. हल्की ठंडी हवा चलेगी. जिससे सर्दी अधिक होगी. गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
यूपी के 48 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में मौसम विभाग ने घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.
लखनऊ का मौसम: लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा, उसके बाद तेज धूप निकली. तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शाम होते-होते कोहरा छाने लगा जो रात तक और अधिक घना हो गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह-शाम के समय लखनऊ में घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना है.
राम नगरी अयोध्या रही सबसे अधिक ठंडी: बुधवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अयोध्या में 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
यूपी में बारिश की संभावना: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि गुरुवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः MAP में देखें यूपी के किन 7 जिलों में गरज-चमक संग आज होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल