जोधपुर :शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महाराणा प्रताप और अकबर का जिक्र करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि महाराणा प्रताप और अकबर के बीच तुलना हो ही नहीं सकती है. अकबर आतंकवादी था और आक्रांता था. इतिहास को बदला नहीं जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा आंतकवादियों के पक्ष में रही है.
उन्होंने कहा कि जब बाटला हाउस का एकाउंटर हुआ तो सोनिया गांधी फूट-फूटकर रो रही थीं. ये बात तो खुद राहुल गांधी ने कही है. वो लोग आतंकियों को सम्मान देते हैं. राहुल गांधी ने तो विदेश में जाकर कहा कि वे ताकत में आए तो आरक्षण समाप्त कर देंगे. इन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. बता दें कि मदन दिलावर ने बयान दिया था कि मीना बाजार चलाने वाले अकबर को महान कैसे कहा जा सकता है?