जयपुर. राजधानी जयपुर में परिवहन विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तलाशी अभियान चलाया है. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया और न्यायालय से आदेश लेकर दस ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस कार्रवाई में संपत्ति के दस्तावेज, बैंक खातों और लॉकर से संबंधी कागजात, नकदी और आभूषणों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. एसीबी के एएसपी भागचंद ने बताया कि सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इस पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया. कोर्ट के आदेश पर जयपुर में दस ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है. फिलहाल, सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है.
कार्यालय-आवास के साथ रिश्तेदारों के घर भी शामिल : उन्होंने बताया कि संजय शर्मा के विद्याधर नगर स्थित कार्यालय के साथ ही वैशाली नगर स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उनके भाई सहित अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है. एक प्लॉट पर भी तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इन ठिकानों पर संपत्ति, बैंक खातों और लॉकर, नकदी व आभूषणों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. तलाशी में मिले साक्ष्य और शिकायत में मिली जानकारी का मिलान कर आगे जांच आगे बढ़ाया जाएगा.
ज्वैलर संस्थान में भी तलाशी : एसीबी की एक टीम वैशाली नगर स्थित एक ज्वैलर संस्थान में भी एसीबी की टीम ने तलाशी ली है. माना जा रहा है कि संजय शर्मा ने इस ज्वैलर से गोल्ड के बदले लेन-देन किया है. ऐसे में ज्वैलर का रिकॉर्ड भी एसीबी की टीम खंगाल रही है. इसके साथ ही भरतपुर और उत्तर प्रदेश में स्थित ठिकानों पर भी एसीबी की टीमें सर्च कर रही हैं. एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में एसीबी की टीमों ने यह तलाशी अभियान चलाया है.