जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के बाद ड्रग्स तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं. डीआरआई (डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस) की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रक तस्करी के मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है. खुफिया जानकारी के आधार पर बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट से आए दो यात्रियों को हाइड्रोपोनिक वीड ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है. यात्रियों के ट्रॉली बैग से 3.7 किलो हाइड्रोपोनिक वीड ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3.7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बुधवार को दोनों यात्रियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
एक युवक और युवती को पकड़ा : एयरपोर्ट पर बढ़ रही तस्करी के मामलों को देखते हुए डीआरआई भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. डीआरआई अधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट संख्या एफडी- 130 से आए दो यात्रियों को ड्रग की तस्करी करने के मामले में दबोचा है. डीआरआई की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक युवक और एक युवती से पूछताछ की तो वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए. दोनों यात्रियों के ट्रॉली बैग की जांच की गई तो बैग से 3.7 किलो हाइड्रोपोनिक वीड ड्रग बरामद हुआ. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.7 करोड रुपए बताई जा रही है. राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई ने नशे की तस्करी सिंडिकेट से जुड़े युवक और युवती को गिरफ्तार करके बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर दोनों को आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें. जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 2 करोड़ का सोना, पेस्ट बनाकर Undergarments में छिपाकर लाया था यात्री
डीआरआई की टीम ड्रग तस्करी के मामले में अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रग्स कहां से कहां पर सप्लाई की जानी थी और ड्रग्स तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने पहले भी इसी तरह यात्रियों को ड्रग्स तस्करी के मामले में पकड़ा था.