बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

भाई ने अपनी चचेरी बहन से ही कर ली शादी, इन दो राज्यों में इस शादी की खूब हो रही चर्चा

Cousin got Married his Sister : दुनियाभर में शादी की अजीब परंपराएं तो देखने और सुनने को मिलती हैं. लेकिन आज हम आपको एक अजीबोगरीब शादी के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, बिहार के जहानाबाद में एक चेचेरे भाई ने अपनी बहन से मंदिर में शादी रचा ली. ऐसा क्या हुआ कि दोनों भाई-बहन ने शादी का फैसला लिया और आखिर क्या है इस शादी का हिमाचल कनेक्शन (Himachal Police), पढ़ें पूरी खबर

भाई ने अपनी बहन से ही कर ली शादी
भाई ने अपनी बहन से ही कर ली शादी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Feb 24, 2024, 3:11 PM IST

जहानाबाद : देश में शादी को लेकर अलग-अलग परंपरा और मान्यताएं है. जब दो लोगों की शादी होती है तो धर्म-जाति, गोत्र-मूल से लेकर बहुत सारी चीजें देखी जाती हैं, यह भी तय कर लिया जाता है कि होने वाले पति-पत्नी के बीच खून का रिश्ता न हो. लेकिन बिहार के जहानाबाद जिले में एक चेचेरे भाई ने अपनी चचेरी बहन से शादी रचा ली है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब हिमाचल पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश करते हुए जिले के आदर्श नगर पहुंची.

जहानाबाद में अजीबोगरीब शादी : बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी से आकर दोनों प्रेमी जोड़े जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में रह रहे थे. हालांकि दोनों गया जिले के एक ही गांव के रहनेवाले है. पुलिस के अनुसार लड़की का गांव के ही लड़के से प्रेम प्रसंग चलता था, जो रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों फोन से बातचीत भी करते थे. लड़की परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के बद्दी में रहती थी. हिमाचल की पुलिस दोनों को खोजते हुए गुरुवार को जहानाबाद पहुंची, और दोनों को बरामद कर अपने साथ हिमाचल ले गई.

चेचेरे भाई को अपनी बहन से हुआ प्यार :पुलिस के मुताबिक, एक फरवरी 2024 को लड़की हिमाचल के बद्दी से अचानक गायब हो गई. इसके बाद लड़की की मां ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. यहां से पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई. पूछताछ में पुलिस की जांच लव ट्राएंगल पर रुक गई. जांच आगे बढ़ी, दोनों का मोबाइल लोकेशन खंगाला गया. यहां से पुलिस का शक पुख्ता हो गया और दोनों को खोजते हुए हिमाचल के बद्दी महिला थाने के एएसआई रतन लाल के साथ आई तीन सदस्यीय टीम बिहार के जहानाबाद पहुंच गई.

हिमाचल पुलिस दोनों को खोजते हुए पहुंची बिहार :मोबाइल लोकेशन के आधार पर हिमाचल पुलिस जहानाबाद के आदर्श नगर इलाके में पहुंची. यहां देवरिया इलाके में एक घर के दरवाजे पर पुलिस ने दस्तक दी, जब दरवाजा खुला तो लड़का-लड़की को देख पुलिस चौंक गई. हिमाचल पुलिस दोनों को पकड़ कर पास के थाने गई और जरूरी कार्रवाई के बाद हिमाचल लेकर रवाना हो गई.

भाई ने अपनी चेचेरी बहन से कर ली शादी : इस बीच पूछताछ में दोनों चेचेरे भाई बहन ने मंदिर में शादी किए जाने की बात बताई है. लड़के ने बताया कि,''मैं बैंगलोर में नौकरी करता था, लड़की का परिवार हिमाचल प्रदेश के बद्दी में रहता था. पिछले दिनों गांव में हम लोगों की मुलाकात हुई, यहां से जाने के बाद भी बातचीत होती थी. बातचीत प्यार में बदली और हम लोगों ने भाग कर शादी करने का फैसला किया. 20 फरवरी को गौरक्षणी माता मुंडेश्वरी मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली, और तब से यहां एक किराए के मकान में रह रहे थे.''

"लड़की की मां ने युवक के जीजा पर लड़की को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया है. लड़का लड़की को बरामद कर लिया गया है, इनको साथ ले जाया जा रहा है, कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी"- रतन लाल, एएसआई, बद्दी महिला थाना

Last Updated : Feb 24, 2024, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details