जहानाबाद : देश में शादी को लेकर अलग-अलग परंपरा और मान्यताएं है. जब दो लोगों की शादी होती है तो धर्म-जाति, गोत्र-मूल से लेकर बहुत सारी चीजें देखी जाती हैं, यह भी तय कर लिया जाता है कि होने वाले पति-पत्नी के बीच खून का रिश्ता न हो. लेकिन बिहार के जहानाबाद जिले में एक चेचेरे भाई ने अपनी चचेरी बहन से शादी रचा ली है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब हिमाचल पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश करते हुए जिले के आदर्श नगर पहुंची.
जहानाबाद में अजीबोगरीब शादी : बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी से आकर दोनों प्रेमी जोड़े जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में रह रहे थे. हालांकि दोनों गया जिले के एक ही गांव के रहनेवाले है. पुलिस के अनुसार लड़की का गांव के ही लड़के से प्रेम प्रसंग चलता था, जो रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों फोन से बातचीत भी करते थे. लड़की परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के बद्दी में रहती थी. हिमाचल की पुलिस दोनों को खोजते हुए गुरुवार को जहानाबाद पहुंची, और दोनों को बरामद कर अपने साथ हिमाचल ले गई.
चेचेरे भाई को अपनी बहन से हुआ प्यार :पुलिस के मुताबिक, एक फरवरी 2024 को लड़की हिमाचल के बद्दी से अचानक गायब हो गई. इसके बाद लड़की की मां ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. यहां से पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई. पूछताछ में पुलिस की जांच लव ट्राएंगल पर रुक गई. जांच आगे बढ़ी, दोनों का मोबाइल लोकेशन खंगाला गया. यहां से पुलिस का शक पुख्ता हो गया और दोनों को खोजते हुए हिमाचल के बद्दी महिला थाने के एएसआई रतन लाल के साथ आई तीन सदस्यीय टीम बिहार के जहानाबाद पहुंच गई.