ETV Bharat / state

पटना में कल से डाक टिकटों की डिजिटल प्रदर्शनी, पद्मभूषण शारदा सिन्हा पर जारी होगा आवरण

कल यानी गुरुवार से पटना ज्ञान भवन में डाक विभाग की तीन दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. पद्मभूषण शारदा सिन्हा पर जारी होगा आवरण

पटना में डाक प्रदर्शनी
पटना में डाक प्रदर्शनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना: पटना के ज्ञान भवन में डाक विभाग की ओर से गुरुवार 28 नवंबर से तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. बिहार फिलेटलिक एग्जीबिशन के अवसर पर लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा पर एक विशेष आवरण जारी किया जाएगा. किसी भी कलाकार के दिवंगत होने के मात्र एक महीने के अंदर भारतीय डाक विभाग के डेढ़ सौ वर्षों के इतिहास में उस पर डाक विभाग द्वारा निकला जाने वाला यह पहला स्पेशल कॉपर होगा.

पटना कल से डाक प्रदर्शनी: बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में उत्तर बिहार के प्रमुख ऐतिहासिक स्थान व कलाकारों की झलकियां देखने को मिलेगी. प्रदर्शनी में 12000 टिकटों को 400 फ्रीमैन में प्रदर्शित किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के सैकड़ों फिलाटेलिस्ट शामिल होंगे जो फ्रेम में डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायेंगे.

डाक प्रदर्शन पर गुब्बारा उड़ाते अधिकारी
डाक प्रदर्शन पर गुब्बारा उड़ाते अधिकारी (ETV Bharat)

डिजिटल प्रदर्शनी का पहला दिन महिलाओं को समर्पित : उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में पहली बार एक्चुअल रिलाइजेशन और वर्चुअल रिलाइजेशन के माध्यम से डाक टिकटों की अनूठी डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.इस कार्यक्रम में कई पोस्टकार्ड जारी किए जाएंगे. पहले दिन 28 नवंबर को 'बिहार का सशक्त नेतृत्व महिला वाला समाज' के विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा. जिसमें शारदा सिन्हा के सम्मान में विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किया जाएगा.

"पिछली बार 2012 में 12 वर्ष पहले डाक टिकटों की प्रदर्शनी पटना के पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हॉल में लगाई गई थी. लेकिन वह प्रारूप काफी छोटा था. इस बार की प्रदर्शनी में विश्व के दुर्लभतम एवं अमूल्य 10 डाक टिकटों में पांच की प्रदर्शनी लगेगी." -अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल

डाक प्रदर्शनी की जानकारी देते चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमा
डाक प्रदर्शनी की जानकारी देते चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमा (ETV Bharat)

500 स्कूली बच्चे होंगे शामिल: इन सबके अलावा कार्यक्रम में बिहार की विभिन्न जिलों के 500 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल होंगे और डाक टिकटों की प्रदर्शनी देखेंगे. प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहेगा ताम्र डाक टिकट. इस कॉपर टिकट को देश के तत्कालीन गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने 31 मार्च 1974 को जारी किया था. इसके अलावा पेन्नी ब्लैक डाक टिकट भी आकर्षण का केंद्र होगा जो प्रथम कागज का डाक टिकट है. यह एक मई 1840 को जारी किया गया था.

ऋषियों पर पिक्चर पोस्टकार्ड: उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिहार के गौरव चाणक्य चंद्रगुप्त अर्थशास्त्र मॉडल मिश्र शंकराचार्य शास्त्रार्थ पर भी विशेष आवरण जारी किया जाएगा. तीन पिक्चर पोस्टकार्ड 'बिहार के ऋषियों', 'बिहार के शक्तिपीठ' और बिहार के संगीत घराने भी जारी किए जाएंगे. इसके अलावा बिहार में मैत्री, गार्गी जैसी विदुषी महिलाएं जो रही हैं उन पर भी डाक टिकट जारी होंगे.

ये भी पढ़ें

PM Modi ने जमुई के आदिवासियों को 6640 करोड़ की सौगात दी, बिरसा मुंडा के नाम पर चांदी का सिक्का और डाक टिकट जारी

125 सालों से कई देशों के डाक टिकटों में भगवान राम, इंदौर में मौजूद है दुर्लभ डाक टिकट

वर्ल्ड कप क्रिकेट पर डाक टिकट जारी, खेल प्रेमी डाक टिकटों में देख सकेंगे भारतीय क्रिकेट का सुनहरा दौर

पटना: पटना के ज्ञान भवन में डाक विभाग की ओर से गुरुवार 28 नवंबर से तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. बिहार फिलेटलिक एग्जीबिशन के अवसर पर लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा पर एक विशेष आवरण जारी किया जाएगा. किसी भी कलाकार के दिवंगत होने के मात्र एक महीने के अंदर भारतीय डाक विभाग के डेढ़ सौ वर्षों के इतिहास में उस पर डाक विभाग द्वारा निकला जाने वाला यह पहला स्पेशल कॉपर होगा.

पटना कल से डाक प्रदर्शनी: बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में उत्तर बिहार के प्रमुख ऐतिहासिक स्थान व कलाकारों की झलकियां देखने को मिलेगी. प्रदर्शनी में 12000 टिकटों को 400 फ्रीमैन में प्रदर्शित किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के सैकड़ों फिलाटेलिस्ट शामिल होंगे जो फ्रेम में डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायेंगे.

डाक प्रदर्शन पर गुब्बारा उड़ाते अधिकारी
डाक प्रदर्शन पर गुब्बारा उड़ाते अधिकारी (ETV Bharat)

डिजिटल प्रदर्शनी का पहला दिन महिलाओं को समर्पित : उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में पहली बार एक्चुअल रिलाइजेशन और वर्चुअल रिलाइजेशन के माध्यम से डाक टिकटों की अनूठी डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.इस कार्यक्रम में कई पोस्टकार्ड जारी किए जाएंगे. पहले दिन 28 नवंबर को 'बिहार का सशक्त नेतृत्व महिला वाला समाज' के विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा. जिसमें शारदा सिन्हा के सम्मान में विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किया जाएगा.

"पिछली बार 2012 में 12 वर्ष पहले डाक टिकटों की प्रदर्शनी पटना के पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हॉल में लगाई गई थी. लेकिन वह प्रारूप काफी छोटा था. इस बार की प्रदर्शनी में विश्व के दुर्लभतम एवं अमूल्य 10 डाक टिकटों में पांच की प्रदर्शनी लगेगी." -अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल

डाक प्रदर्शनी की जानकारी देते चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमा
डाक प्रदर्शनी की जानकारी देते चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमा (ETV Bharat)

500 स्कूली बच्चे होंगे शामिल: इन सबके अलावा कार्यक्रम में बिहार की विभिन्न जिलों के 500 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल होंगे और डाक टिकटों की प्रदर्शनी देखेंगे. प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहेगा ताम्र डाक टिकट. इस कॉपर टिकट को देश के तत्कालीन गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने 31 मार्च 1974 को जारी किया था. इसके अलावा पेन्नी ब्लैक डाक टिकट भी आकर्षण का केंद्र होगा जो प्रथम कागज का डाक टिकट है. यह एक मई 1840 को जारी किया गया था.

ऋषियों पर पिक्चर पोस्टकार्ड: उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिहार के गौरव चाणक्य चंद्रगुप्त अर्थशास्त्र मॉडल मिश्र शंकराचार्य शास्त्रार्थ पर भी विशेष आवरण जारी किया जाएगा. तीन पिक्चर पोस्टकार्ड 'बिहार के ऋषियों', 'बिहार के शक्तिपीठ' और बिहार के संगीत घराने भी जारी किए जाएंगे. इसके अलावा बिहार में मैत्री, गार्गी जैसी विदुषी महिलाएं जो रही हैं उन पर भी डाक टिकट जारी होंगे.

ये भी पढ़ें

PM Modi ने जमुई के आदिवासियों को 6640 करोड़ की सौगात दी, बिरसा मुंडा के नाम पर चांदी का सिक्का और डाक टिकट जारी

125 सालों से कई देशों के डाक टिकटों में भगवान राम, इंदौर में मौजूद है दुर्लभ डाक टिकट

वर्ल्ड कप क्रिकेट पर डाक टिकट जारी, खेल प्रेमी डाक टिकटों में देख सकेंगे भारतीय क्रिकेट का सुनहरा दौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.