मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर की एक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. अहियापुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के हॉस्टल से एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. छात्र तीसरी कक्षा में पढ़ता था और उसकी उम्र महज 10 साल थी. संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) भेज दिया.
हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बच्चे का शव: पुलिस का कहना है बच्चा हॉस्टल में रहना नहीं चाहता था. वह कई बार भागकर घर भी जा चुका था. एसडीपीओ विनिता सिन्हा ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
"एक स्कूल के हॉस्टल से बच्चे का शव मिला है. बच्चा सीतामढ़ी का रहने वाला है. उसके परिजन आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि बच्चा दो तीन बार स्कूल से भाग चुका था. उसे स्कूल के हॉस्टल में रहने का मन नहीं था. मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- विनिता सिन्हा, एसडीपीओ
'स्कूल जानें से इनकार कर रहा था' : वहीं घटना के बाद से हॉस्टल संचालक समेत अन्य स्टाफ फरार है. मृतक छात्र के भाई ने बताया कि सोमवार को ही अपने घर से छात्र स्कूल लौटा था. परिजनों के अनुसार, वह चार दिन पहले स्कूल से भागकर घर पहुंचा था और वापस स्कूल जानें से इनकार कर रहा था.
अहियापुर थाना अंतर्गत प्राप्त शव के संदर्भ में सुश्री विनिता सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर-02, मुजफ्फरपुर का प्रारंभिक बयान.....#BiharPolice#janpolice#Muzaffarpurpolice#bihar_police_for_your_help pic.twitter.com/AqfbsFiC8m
— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) November 25, 2024
''मां के समझाने-बुझाने के बाद वह स्कूल गया, लेकिन मात्र दो घंटे बाद उसकी मौत की खबर मिली. स्कूल में बार-बार प्रताड़ित किया जाता था और उसकी पिटाई की जाती थी. पता नहीं था कि उसकी इस तरह से मौत हो जाएगी.''- मृत छात्र के परिजन
ये भी पढ़ें :-
मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, मछली-चावल खाकर सोने गया अगली सुबह मिली लाश
'कोचिंग से आया और खुद को कमरे में बंदकर दे दी जान', सहरसा में छात्र की आत्महत्या से सनसनी