पटना: बिहार भाजपा संगठनात्मक चुनाव को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है. सदस्यता अभियान के बाद मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. दिसंबर के अंत तक सभी पदों पर चयन के प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिलीप जायसवाल ने 1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और 15 से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष का चुनाव हो जायेगा.
"1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव करा लिया जाएगा. संगठन विस्तार को लेकर जिम्मेदारियां सभी को सौंपी जाएगी. अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और अभी से ही इसमें लगने की जरूरत है."- डॉ. जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
मंडल अध्यक्ष का चयन कब तकः भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार 27 नवंबर को पार्टी की आगामी कार्ययोजनाओं एवं विभिन्न संगठनात्मक विषयों को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से सक्रिय सदस्यता और संगठनात्मक चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में तय किया गया की 1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 30 नवंबर तक बूथ अध्यक्ष का गठन होगा.
जिला अध्यक्ष का चुनाव कब तकः बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि प्रदेश में संगठनात्मक गतिविधियों के दौरान किसी भी पहलू को अनदेखी नहीं की जाएगी. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक जिला को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि दो बार जिला की जिम्मेदारी संभालने वालों को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
बैठक में कौन-कौन रहे शामिलः बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित सभी जिला अध्यक्ष, चुनाव अधिकारी और चुनाव से जुड़े प्रदेश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में BJP के नेता और कार्यकर्ता परेशान, पार्टी के इस टास्क ने छुड़ाए पसीने - BJP membership drive in Bihar
इसे भी पढ़ेंः 'चुनौती को अवसर में बदलेंगे', सीमांचल से पहली बार बने BJP अध्यक्ष ने बताया 2025 का पूरा प्लान - BJP new state president