नई दिल्ली: सिंगापुर के रिसॉर्ट्स विश्व सेंटोसा में हो रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप में शतरंज का अगला विश्व चैंपियन चुना जाएगा. इस प्रतियोगिता में मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए हरा दिया है. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने तीसरे दौर में लिरेन को हरा दिया है.
डी. गुकेश ने चीन के लिरेन को हराया
गुकेश और लिरेन के बीच हुए दो राउंड में चीन के डिंग लिरेन ने पहला राउंड जीता. दूसरे राउंड का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. ऐसे में आज तीसरे राउंड का मैच हुआ, जिसे गुकेश ने जीत लिया है. आपको बता दें कि ये उनकी विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में पहली जीत है. अभी 11 गेम और बाकी है. ये पूरी सीरीज 13 गेम की है.
इस गेम में गुकेश ने 37वीं चाल में जीत हासिल की. इसके साथ ही अंक तालिका में चीन के डिंग लिरेन और तमिलनाडु के डी. गुकेश 1.5-1.5 अंकों के साथ बराबरी पर हैं. अभी 11 राउंड के मैच बाकी हैं. 7.5 अंक तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति को अगला विश्व शतरंज चैंपियन घोषित किया जाएगा.
The moment when @DGukesh won against Ding Liren in Game 3 of the World Chess Championship match! #DingGukesh #WorldChessChampionship2024 pic.twitter.com/egdqmFpoqG
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) November 27, 2024
इससे पहले भारत के विश्वनाथन आनंद ने विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब जीता था. इसके बाद उम्मीद है कि 18 साल का यह खिलाड़ी यह रिकॉर्ड बनाएगा. अगर ऐसा हुआ तो गुकेश को सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल होगा.
वहीं, शतरंज के लगभग 138 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि एशियाई देशों के दो खिलाड़ी विश्व शतरंज चैंपियनशिप सीरीज के फाइनल में शामिल हुए हैं. चैंपियन को भारतीय पैसों के मुताबिक लगभग 18 करोड़ और 80 लाख की पुरस्कार राशि दी जाती है.
Judit Polgar: " gukesh has to win! if he wants to become a world champion he has to win this game"#DingGukesh pic.twitter.com/9LdRnVsCxA
— chess24 (@chess24com) November 27, 2024
तमिलनाडु के खिलाड़ी डी. गुकेश ने हाल ही में कनाडा के टोरंटो में आयोजित कैंडिडेट्स शतरंज चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब उनके पास इतिहास रचने का मौका है.