सैलरी देकर पेपर लीक कराने वालों की नियुक्ति? सीबीआई की पूछताछ में खुलासा (ETV Bharat) पटना: नीट पेपर लीकमामले में सीबीआई की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पूरे प्रकरण में जिस मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का नाम सामने आ रहा है उसके काले साम्राज्य को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. सबसे बड़ा खुलासा यह है कि संजीव मुखिया किसी फॉर्म की तरह पेपर लिखकर पूरा नेटवर्क चलाता है. यह पेपर लीक का पूरा नेटवर्क संजीव मुखिया के इशारे पर चलता है और इसके कई राज्यों में पैठ हैं.
पेपर लीक की कंपनी चलाता है संजीव मुखिया : पेपर लीक का मुख्य सरगना संजीव मुखिया अभी भी सीबीआई की पहुंच से दूर है. यह पूरा पेपर लीक का नेक्सस को संजीव मुखिया प्राइवेट कंपनी की तरह चलता था जिसमें 30 से अधिक लड़कों को सैलरी पर रखा था.
सैलरी देकर करवाता है सेटिंग: पूछताछ के क्रम में जितने भी अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं उन्होंने बताया है कि हर माह संजीव मुखिया इसके लिए उन्हें सैलरी देता था और किसी से फाइनल का काम करवाता था तो किसी से जरूरत के अनुसार अन्य काम करवाता था. अपने करीबी लड़कों को उसने बाइक भी दे रखी थी.
'पेपर लीक कराने के लिए कर्मचारी रखे गए' : नालंदा और पटना जिले में संजीव मुखिया के तकरीबन 30 से अधिक पेड इंप्लाई हैं. पेड कर्मचारी के लिए संजीव मुखिया बेरोजगार, तेजतर्रार, जरूरतमंद और भरोसेमंद युवकों को अपने नेटवर्क में जोड़ लेता था. सीबीआई की पूछताछ में रिमांड और जेल में बंद आरोपियों से भी संजीव मुखिया के लोकेशन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है.
नेपाल समेत 6 राज्यों में खोज रही CBI : गिरफ्तार अभियुक्तों का कहना है कि संजीव मुखिया देश के किसी भी कोने में हो सकता है. वह अक्सर नेपाल भी जाता रहता है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कई राज्यों में संजीव मुखिया के अपने कॉन्टेक्ट हैं. CBI की टीमें फिलहाल 6 राज्यों में जांच कर रही हैं.
बेऊर जेल में अभियुक्तों से पूछताछ : बता दें कि नीट पेपर लीक केस में सीबीआई बेऊर जेल में अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है. बेऊर जेल में बंद 13 अन्य अभियुक्तों के सामने बैठाकर सीबीआई आरोपियों से सच उगलवाने में लगी हुई है. इसी पूछताछ में चला है कि संजीव मुखिया इस केस में मास्टरमाइंड है और वह एक कंपनी की तरह पेपर लीक गैंग चलाता है.
ये भी पढ़ें-