गिरिडीह:अमित शाह चुनावी रैली को संबोधित करने झारखंड के गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत पारसनाथ पहाड़ और मारंगबुरु को नमन कर की. उन्होंने कहा कि इस धरती के अंदर काला सोना है. हमारा झारखंड पूरे देश में सबसे समृद्ध राज्य है. लेकिन दुर्भाग्य से झारखंड समृद्ध है लेकिन झारखंडी गरीब हैं. क्योंकि यहां की हेमंत सरकार ने मोदी जी के भेजे पैसे को लूट लिया. अगर आप बीजेपी को जिताएंगे तो हम कल-कारखाने झारखंड में लगाएंगे. ताकि यहां के युवाओं को बाहर न जाना पड़े.
घुसपैठियों को लेकर अमित शाह ने कहा कि आज झारखंड के विकास की जगह हेमंत सरकार का ध्यान सिर्फ घुसपैठियों को बचाने और बसाने पर है. ये घुसपैठिए झारखंड में आते हैं. और हमारी मासूम बेटियों से दूसरी और तीसरी बार शादी करते हैं और उनकी जमीन लूटते हैं. आप बीजेपी की सरकार बनाइए. यहां सिर्फ घुसपैठिए ही नहीं बल्कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. मैं घुसपैठियों से कहना चाहता हूं कि हेमंत सरकार का समय खत्म हो गया है और आपका भी. हम एक-एक करके सभी घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे. हम ऐसा कानून लाएंगे कि घुसपैठियों को लूटी गई सारी जमीन वापस करनी होगी.
धारा 370 पर उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का है. राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती हैं. जब यूपीए 10 साल सत्ता में थी, तो हर दूसरे दिन आतंकवादी हमला करते थे. लेकिन जब आपने मोदी जी की सरकार बनाई, तो उरी और पुलवामा में उन्होंने ऐसी ही कोशिश की. जिसका हमने चुन-चुन कर बदला लिया. सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की गई. नरेंद्र मोदी ने झारखंड को भी नक्सल मुक्त बनाया. मैं यह भी कह रहा हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ भी नक्सल मुक्त हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में भाजपा जीत रही है. इस चरण में ही झामुमो-कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. हेमंत सोरेन इन घुसपैठियों के लिए आदिवासियों का अपमान करते हैं. अमित शाह ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने तय किया है कि अगर उनकी सरकार आएगी, तो वे मुसलमानों को आरक्षण देंगे. आप सोच सकते हैं कि वे किसका आरक्षण कम करेंगे. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि जब तक भाजपा का एक भी विधायक है, हम पिछड़े वर्गों का आरक्षण नहीं छोड़ेंगे.