ETV Bharat / bharat

रांची के सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलटी, 18 बच्चे घायल, एजुकेशनल टूर पर हुंडरु फॉल जा रहे थे बच्चे - SEVERAL CHILDREN INJURED IN RANCHI

रांची के सिकिदरी घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घाटी में बच्चों से भरी बस पलट गई है, जिसमें कई बच्चे घायल हुए हैं.

Several children injured after school bus overturned in Ranchi Sikidari Valley
सिकिदरी घाटी में पलटी बस और बच्चे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांचीः सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलट गई है. इस हादसे में करीब 18 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भेजा गया है. कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशनल टुर पर हुंडरु जलप्रपात देखने जा रहे थे.

बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरु जलप्रताप पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर भी फट गये हैं. कुछ के पैर भी टूट गये हैं.

Several children injured after school bus overturned in Ranchi Sikidari Valley
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ और एंबुलेंस (ईटीवी भारत)
मेदांता अस्पताल, ओरमांझी में अफरा तफरी मची है. वहीं के इमरजेंसी वार्ड के लैंड लाइन नंबर 0651-7123111 पर फोन कर वस्तु स्थिति जानने की कोशिश की गई तो वहां से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया. सिर्फ इतना बताया गया कि अभी बच्चों के इलाज पर फोकस किया जा रहा है. यह पूछा गया कि आखिर कितने बच्चे वहां लाए गये हैं. जवाब में कहा गया कि अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है. फिर पूछा गया कि क्या किसी बच्चे की हालत गंभीर भी है. इस सवाल का जवाब भी नहीं मिला.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बस कोडरमा से हुंडरु फॉल जा रही थी. इसी दौरान सिकिदरी घाटी में बस पलट गई. बस का नंबर JH-02BB-8854 है. बस के बाई ओर अचानक पलटने से चीख पुकार मच गई.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग में सड़क हादसा, रांची के प्रसिद्ध डॉक्टर राजेश कुमार की मौत

दुमका में सड़क हादसा, सात लोग घायल

गिरिडीह में सरिया में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

रांचीः सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलट गई है. इस हादसे में करीब 18 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भेजा गया है. कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशनल टुर पर हुंडरु जलप्रपात देखने जा रहे थे.

बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरु जलप्रताप पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर भी फट गये हैं. कुछ के पैर भी टूट गये हैं.

Several children injured after school bus overturned in Ranchi Sikidari Valley
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ और एंबुलेंस (ईटीवी भारत)
मेदांता अस्पताल, ओरमांझी में अफरा तफरी मची है. वहीं के इमरजेंसी वार्ड के लैंड लाइन नंबर 0651-7123111 पर फोन कर वस्तु स्थिति जानने की कोशिश की गई तो वहां से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया. सिर्फ इतना बताया गया कि अभी बच्चों के इलाज पर फोकस किया जा रहा है. यह पूछा गया कि आखिर कितने बच्चे वहां लाए गये हैं. जवाब में कहा गया कि अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है. फिर पूछा गया कि क्या किसी बच्चे की हालत गंभीर भी है. इस सवाल का जवाब भी नहीं मिला.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बस कोडरमा से हुंडरु फॉल जा रही थी. इसी दौरान सिकिदरी घाटी में बस पलट गई. बस का नंबर JH-02BB-8854 है. बस के बाई ओर अचानक पलटने से चीख पुकार मच गई.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग में सड़क हादसा, रांची के प्रसिद्ध डॉक्टर राजेश कुमार की मौत

दुमका में सड़क हादसा, सात लोग घायल

गिरिडीह में सरिया में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.