ETV Bharat / state

हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन, सफल अभ्यर्थियों ने कहा थैंक यू प्रधानमंत्री - VIRTUAL APPOINTMENT LETTERS

हजारीबाग के बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे.

VIRTUAL APPOINTMENT LETTERS
वर्चुअल नियुक्ति के द्वारा 71000 लोगों को प्रधानमंत्री ने पत्र बांटे. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2024, 4:33 PM IST

हजारीबाग: बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71000 लोगों को वर्चुअल नियुक्ति पत्र दिये.

हजारीबाग में 333 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गये, इसमें बीएसएफ के 200, आइटीबीपी के 07, एसएसबी 30, असम राइफल के 15, रेलवे के 7, पोस्ट ऑफिस के 5, डीएफएस के 6 सफल अभ्यर्थी शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कई चयनित युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटे तथा सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं को बड़ी सौगात रोजगार के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं. आप सरकारी नौकरी से देश की सेवा की शुरुआत करने जा रहे हैं.

वर्चुअल माध्यम के द्वारा 71000 लोगों को प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे. (Etv Bharat)

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विकसित भारत बनाने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण होगा. भारत युवा शक्ति के जरिए दुनिया से लोहा मनवा रहा है. भारत विश्व के सामने पांचवां शक्तिशाली देश बनकर उभर रहा है. देश में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र का दायरा भी बढ़ा है. छोटे उद्योगों में अपार संभावनाएं दिख रही हैं. इन सभी में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है.

उन्होंने कहा कि युवाओं से देश को बहुत आशा है और उनके कंधे पर बहुत जिम्मेदारी है. उन्हें देश की सेवा आगे बढ़कर करनी है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मिशन कर्मयोगी से जुड़कर देश को आगे बढ़ाने में मदद करें.

चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोगों को राष्ट्र सेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ है. आप अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें एवं अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करें. नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा.

प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन से सभी अभ्यर्थी उत्साहित दिखाई दिए. सभी अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि आज केंद्र सरकार के प्रयास से नियुक्ति पत्र मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 से देश के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार मेला शुरू किया था. 14वें चरण में पीएम ने 71000 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है.

ये भी पढ़ें-

डेढ़ साल में रिकॉर्ड 10 लाख युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी: पीएम मोदी - ROJGAR MELA 2024

Rozgar Mela: 45 स्थानों पर रोजगार मेला, 71000 से अधिक उम्मीदवारों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

हजारीबाग: बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71000 लोगों को वर्चुअल नियुक्ति पत्र दिये.

हजारीबाग में 333 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गये, इसमें बीएसएफ के 200, आइटीबीपी के 07, एसएसबी 30, असम राइफल के 15, रेलवे के 7, पोस्ट ऑफिस के 5, डीएफएस के 6 सफल अभ्यर्थी शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कई चयनित युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटे तथा सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं को बड़ी सौगात रोजगार के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं. आप सरकारी नौकरी से देश की सेवा की शुरुआत करने जा रहे हैं.

वर्चुअल माध्यम के द्वारा 71000 लोगों को प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे. (Etv Bharat)

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विकसित भारत बनाने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण होगा. भारत युवा शक्ति के जरिए दुनिया से लोहा मनवा रहा है. भारत विश्व के सामने पांचवां शक्तिशाली देश बनकर उभर रहा है. देश में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र का दायरा भी बढ़ा है. छोटे उद्योगों में अपार संभावनाएं दिख रही हैं. इन सभी में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है.

उन्होंने कहा कि युवाओं से देश को बहुत आशा है और उनके कंधे पर बहुत जिम्मेदारी है. उन्हें देश की सेवा आगे बढ़कर करनी है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मिशन कर्मयोगी से जुड़कर देश को आगे बढ़ाने में मदद करें.

चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोगों को राष्ट्र सेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ है. आप अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें एवं अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करें. नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा.

प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन से सभी अभ्यर्थी उत्साहित दिखाई दिए. सभी अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि आज केंद्र सरकार के प्रयास से नियुक्ति पत्र मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 से देश के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार मेला शुरू किया था. 14वें चरण में पीएम ने 71000 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है.

ये भी पढ़ें-

डेढ़ साल में रिकॉर्ड 10 लाख युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी: पीएम मोदी - ROJGAR MELA 2024

Rozgar Mela: 45 स्थानों पर रोजगार मेला, 71000 से अधिक उम्मीदवारों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.