धनबाद: जेईई मेन सेशन वन में कोयलांचल के अभिमन्यु टिबरेवाल ने झारखंड टॉप किया है. उन्होंने 99.996 परसेंटाइल लाने में सफलता पाई है. अभिमन्यु की सफलता पर उनके माता-पिता, परिवार और शिक्षकों के साथ-साथ पूरा कोयलांचल गौरवान्वित महसूस कर रहा है. ईटीवी भारत ने अभिमन्यु और उनके माता-पिता से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत में अभिमन्यु ने बताया कि निरंतर पढ़ाई ही हमारी सफलता की कुंजी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया या मोबाइल का इस्तेमाल कम करने की जरूरत है. उन्होंने स्टडी मैटेरियल के लिए सिर्फ व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया है.
"मैंने रोजाना दस घंटे पढ़ाई की है. मैंने प्रारंभिक शिक्षा धनबाद पब्लिक स्कूल से की है. मैं राजगंज के मोंटफोर्ट एकेडमी पल्स टू में पढ़ रहा हूं. इसके बाद एडवांस की तैयारी शुरू करूंगा और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा." - अभिमन्यु
अभिमन्यु के पिता अमित टिबरेवाल ने कहा कि अभिमन्यु ने नियमित पढ़ाई की है. उसने कोटा से कोचिंग ली है. हमने उसे काफी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. कोटा में कोचिंग के दौरान उसकी मां उसके साथ रही है. मां या पिता के साथ रहने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. आज यह उसी का नतीजा है.
अभिमन्यु की मां पूनम टिबरेवाल ने कहा कि यह पल हमारे लिए बहुत गर्व का पल है. मैंने अपने बेटे की पढ़ाई में बहुत मदद की है. अगर उसे किसी तरह की परेशानी होती तो वह मुझे बताता थी.
मोंटफोर्ट एकेडमी के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने कहा कि अभिमन्यु शुरू से ही पढ़ाई में बहुत मेहनती रहा है. उन्होंने कहा कि वह जेईई एडवांस में भी अच्छी सफलता हासिल करेगा. स्कूल के सभी शिक्षकों की शुभकामनाएं अभिमन्यु के साथ हैं.
यह भी पढ़ें:
खूंटी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 बेटियों ने पास की जेईई मेन परीक्षा, रचा इतिहास
जेल में बंद पिता की बेटी ने किया जेईई मेंस क्वालीफाई, कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम