ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, पति और पत्नी की खौफनाक मौत - FIRE INCIDENT IN RANCHI

रांची में अगलगी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना सोनाहातू थाना क्षेत्र की है.

FIRE INCIDENT IN RANCHI
रांची में अगलगी की घटना (ईटीवी भार)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 12:19 PM IST

रांचीः सोनाहातू थाना क्षेत्र में एक घर में लगी भीषण आग में पति पत्नी की मौत हो गई है. जानकारी मिलने पर सोनाहातू पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

बाइक मिस्त्री और उसकी पत्नी की मौत

रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के डिबाडीह गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गांव में बाइक मिस्त्री का काम करने वाले 46 वर्षीय रंजीत साहू और उनकी पत्नी 42 वर्षीय मीना देवी की आग में जलने की वजह से मौत हो गई है. घटना बुधवार की देर रात की है. सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बाइक मिस्त्री का काम करने वाले रंजीत साहू और उनकी पत्नी मीना देवी की घर में आग लगने की वजह से जलने से मौत हो गई है. जानकारी मिलने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

घर में पेट्रोल और डीजल था
सोनाहातू पुलिस के अनुसार रंजीत साहू बाइक मिस्त्री के साथ खुदरा में लाकर पेट्रोल और डीजल भी बेचा करता था. रात में जब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी तो घर मे मौजूद पेट्रोल और डीजल की वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया और दोनों पति-पत्नी को संभलने का भी मौका नहीं मिला. दोनों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई.

बेटा चलाता है पंक्चर दुकान

हादसे के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे, इसलिए हादसे में दोनों ही की मौत हुई है, गांव वालों ने बताया कि मृत रंजीत साहू का बेटा पंक्चर दुकान चलाता है वो रात के समय उसी दुकान में था, इसलिए उसकी जान बच गई.

रांचीः सोनाहातू थाना क्षेत्र में एक घर में लगी भीषण आग में पति पत्नी की मौत हो गई है. जानकारी मिलने पर सोनाहातू पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

बाइक मिस्त्री और उसकी पत्नी की मौत

रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के डिबाडीह गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गांव में बाइक मिस्त्री का काम करने वाले 46 वर्षीय रंजीत साहू और उनकी पत्नी 42 वर्षीय मीना देवी की आग में जलने की वजह से मौत हो गई है. घटना बुधवार की देर रात की है. सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बाइक मिस्त्री का काम करने वाले रंजीत साहू और उनकी पत्नी मीना देवी की घर में आग लगने की वजह से जलने से मौत हो गई है. जानकारी मिलने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

घर में पेट्रोल और डीजल था
सोनाहातू पुलिस के अनुसार रंजीत साहू बाइक मिस्त्री के साथ खुदरा में लाकर पेट्रोल और डीजल भी बेचा करता था. रात में जब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी तो घर मे मौजूद पेट्रोल और डीजल की वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया और दोनों पति-पत्नी को संभलने का भी मौका नहीं मिला. दोनों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई.

बेटा चलाता है पंक्चर दुकान

हादसे के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे, इसलिए हादसे में दोनों ही की मौत हुई है, गांव वालों ने बताया कि मृत रंजीत साहू का बेटा पंक्चर दुकान चलाता है वो रात के समय उसी दुकान में था, इसलिए उसकी जान बच गई.

ये भी पढ़ेंः

देवघर में आगजनी की घटना, मंत्री और डीसी ने पीड़ित दुकानदारों से की मुलाकात

धनबाद में आगजनी, दो पक्षों में जमीन विवाद के बाद लगा दी झोपड़ी में आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.