पटना:ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की जन विश्वास रैली में पधारे विपक्ष के नेताओं ने लोगों से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. रैली में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 120 हराओ, बीजेपी भगाओं का नारा दिया. अखिलेश ने कहा कि यूपी की 80 और बिहार की 40 सीटों पर बीजेपी को हरा दो, बीजेपी केंद्र से हट जाएगी.
120 सीट पर हराओ, BJP केंद्र से हट जाएगीःसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने INDI गठबंधन के सभी घटक दलों को सफल रैली के लिए धन्यवाद दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि UP ने बीजेपी को सभी 80 सीटों पर हराने का संकल्प लिया है और अब बिहार ने भी 40 सीट हराने के संकल्प लिया है.अखिलेश यादव ने कहा कियदि UP और बिहार की 120 सीट पर बीजेपी हार जाती है तो मोदी जी का क्या होगा?
"नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40, 120 हराओ, भाजपा हटाओ. किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके(भाजपा) कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है?. हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा."- अखिलेश यादव, प्रमुख, समाजवादी पार्टी
देश से भाजपा को हटाने का किया आह्वानः अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि "जनता जानती है कि देश को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना है. भाजपा को हराने की मुहिम अब तेज हो चुकी है. आज महागठबंधन की रैली पटना में है. इसमें हम शिरकत करने आए हैं और मंच से हम लोगों से आह्वान करेंगे कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग मिलकर बीजेपी को हराने का काम करें. जिससे कि देश से भाजपा भागेगी पूरे देश में भाजपा की हार होगी."