झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

यूपी के बहराइच के बाद रांची में भेड़ियों का आतंक, बकरी चराने गए ग्रामीणों पर किया हमला - Terror of wolves in Ranchi

Wolf attack in Ranchi. यूपी के बहराइच के बाद भेड़िया का आतंक झारखंड के रांची में भी पहुंच चुका है. यहां पर भेड़ियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.

Wolf attack in Ranchi
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 9:44 PM IST

रांची: रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र बींजा में भेड़ियों के हमले में दो ग्रामीण घायल हो गए हैं. दोनों ग्रामीण बकरी चराने के लिए जंगल गए थे. उसी दौरान भेड़ियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. दोनों ग्रामीणों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

रांची के बुढ़मू थाना अंतर्गत पड़ने वाले बींजा भैजबोना वन क्षेत्र में बकरी चराने गये दो ग्रामीणों पर जंगली भेड़ियों ने हमला कर दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार शाम की है, जब बींजा गांव निवासी बहुरा गंझू 40 वर्ष और बैजा भुईयां 60 वर्ष जंगल से बकरी चराकर लौट रहे थे, उसी समय भेड़ियों ने हमला कर दिया.

दोनों पर दो भेड़ियों ने सामूहिक हमला किया था. घायल ग्रामीणों का इलाज पहले गांव के चिकित्सकों ने किया उसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भी ले जाकर इलाज करवाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि चार से पांच की संख्या में आदमखोर भेड़िया जंगल में आ गये हैं. जो जानवरों पर हमला कर रहे हैं.

ग्रामीणों के जुटने से बची जान

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बकरियों और चरवाहों पर हमला करने पर चरवाहों ने हल्ला मचाया जिसके बाद ग्रामीण जुटे और भेड़ियों से बकरियों और चरवाहों को बचाया गया. जंगल में भेड़ियों के हलचल से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. बच्चों को स्कूल भेजने में भी ग्रामीण भयभीत महसूस कर रहे हैं.

वहीं, खूंखार भेड़ियों की सूचना पर वन विभाग सजग हो गया है. मिली सूचना के अनुसार जंगल क्षेत्र में वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है. बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश ने बताया की जंगल क्षेत्र में भेड़ियों के आने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई है. मामले को लेकर वन विभाग कार्रवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

आदमखोर नहीं ये भेड़िए! यहां हो रहा इनके व्यवहार का आकलन - behaviour of wolves

1970 के बाद पहली बार हो रहा भेड़ियों का सर्वे, झारखंड में हैं 70 दुर्लभ प्रजाति के इंडियन ग्रे वुल्फ - Survey of wolves

Last Updated : Sep 12, 2024, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details