गिरिडीहः ईटीवी भारत के संवाददाता पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उनके ऊपर हमला खबर संकलन करने के दौरान हुआ. गुंडों ने उनके साथ मारपीट की. इस मौके पर उनके सहयोगी और बीच बचाव करने पहुंचे दो अन्य पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई है.
यह घटना गिरिडीह टुंडी मार्ग पर अजीडीह के पास की है. ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा पर यह हमला खबर संकलन करने के दौरान किया गया है. बता दें कि ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा खबर संकलन करने अजीडीह पहुंचे थे. वह खबर संकलन कर ही रहे थे कि अचानक सात आठ की संख्या में आए गुंडों ने उनपर हमला कर दिया. गुंडों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. लाठी-डंडे से वार कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और चेहरे पर भी वार किया.
इस दौरान एक व्यक्ति ने हाथ में पिस्तौलनुमा वस्तु लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. गुंडों ने कहा कि अगर यहां खबर बनाने आए तो जान से मारकर फेंक देंगे. मारपीट होते हुए देख दो अन्य पत्रकार उन्हें बचाने पहुंचे तो गुंडों ने उनके साथ भी मारपीट की. घायल अवस्था में अमरनाथ सिन्हा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस खबर को सुनते ही झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली. इस मौके पर मंत्री ने पत्रकार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद वह आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं.
घायल पत्रकार से मिलने के लिए प्रेस क्लब गिरिडीह के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, माले नेता राजेश सिन्हा, झामुमो नेता अर्जुन रवानी, आजसू नेता मनोज शर्मा, पत्रकार अरविंद कुमार, आलोक रंजन, सूरज सिन्हा, अजय सिंह, बिनोद कुमार शर्मा, मृणाल सिन्हा समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- घायल फोटो जर्नलिस्ट की हालत क्रिटिकल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स पहुंचकर जाना हाल - अपराधी की तस्वीर सार्वजनिक
इसे भी पढ़ें- हजारीबागः पत्रकार के हमलावर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर, स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश - पत्रकार पर दिन दहाड़े हमला
इसे भी पढ़ें- Bihar Journalist Murder : बिहार में पत्रकार की हत्या, घर में 4 अपराधी घुसे और जगाकर मार दी गोली - चिराग पासवान