ETV Bharat / business

आज शेयर बाजार में दिखी पैनिक सेलिंग, सेंसेक्स 1235 अंक टूटा, निफ्टी 23,024 पर - STOCK MARKET CRASH

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2025, 3:33 PM IST

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1235 अंकों की गिरावट के साथ 75,838.36 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर 1.37 निफ्टी फीसदी की गिरावट के साथ 23,024.65 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ट्रेंट, अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
  • सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ओपनिंग के कुछ समय बाद ही शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा के बाद सतर्कता के बीच, आरआईएल, कोटक बैंक और जोमैटो जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट के कारण मंगलवार को भारत के बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई.

ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 61 अंकों की उछाल के साथ 77,128.84 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,392.75 पर खुला.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1235 अंकों की गिरावट के साथ 75,838.36 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर 1.37 निफ्टी फीसदी की गिरावट के साथ 23,024.65 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ट्रेंट, अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
  • सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ओपनिंग के कुछ समय बाद ही शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा के बाद सतर्कता के बीच, आरआईएल, कोटक बैंक और जोमैटो जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट के कारण मंगलवार को भारत के बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई.

ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 61 अंकों की उछाल के साथ 77,128.84 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,392.75 पर खुला.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.