ETV Bharat / state

हेमंत सरकार बताए आपदा प्रबंधन के 1300 करोड़ कहां गए- भाजपा - DISASTER MANAGEMENT

झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पैसे का हिसाब न देने पर भाजपा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

BJP targeted Hemant government for Jharkhand State Disaster Management Department not giving account of money
रांची में प्रेस वार्ता करते प्रदेश भाजपा के नेता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2025, 3:42 PM IST

रांचीः राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ का हिसाब नहीं मिलने पर सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर यह पैसा कहां गया इसकी जांच होनी चाहिए.

पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि 2019 से अब तक राज्य आपदा मोचक निधि से खर्च हुए 1300 करोड़ का हिसाब झारखंड सरकार नहीं दे पा रही है.

भाजपा नेता का बयान (ETV Bharat)

15वें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार राज्य सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में 2370 करोड़, ग्रामीण स्थानीय निकायों को 6585 करोड़, नगर निकायों को 3367 करोड़ और आपदा प्रबंधन विभाग को 3138 करोड रुपए की राशि 2026 तक मिलेगी. 5 साल तक यह राशि मिलनी है जिसमें 90% केंद्र और 10% राज्य की भागीदारी सुनिश्चित है.

उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और 16वें वित्त आयोग के गठन से पहले भारत सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वह राज्यों को मिले पैसे का हिसाब दे. लेकिन विभाग द्वारा डाटा नहीं देने के कारण एक बार फिर यह संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि आखिर 1300 करोड़ कहां गए.

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहनेवाले मंत्री के खिलाफ हो कार्रवाई

भाजपा नेता अमित मंडल ने विभागीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी विभागीय मंत्री के पास हैं. ऐसे में जो 1300 करोड़ का हिसाब बाकी है उसमें अकेले स्वास्थ्य विभाग का 700 करोड़ हैं. इसमें कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न जिलों को भेजी गई राशि भी शामिल है.

भविष्य में यदि आपदा प्रबंधन से जुड़े बाढ़, सुखाड़ जैसी नौबत आती है तो फंड न मिलने से राज्य में आपका प्रबंधन राहत बचाव कार्य प्रभावित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि क्या जांच कमेटी बनाकर सोशल मीडिया में सक्रिय रहनेवाले स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

भाजपा के आरोपों पर मंत्री का बयान (ETV Bharat)

भाजपा के आरोपों पर मंत्री का जवाब

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ की राशि को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आरोप पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सफाई देते हुए गबन होने से इनकार किया है. झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि भाजपा के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. वैसे हम विभागीय स्तर पर इसकी जांच करेंगे यदि कोई गड़बड़ी होगी तो जरूर कार्र वाई होगी.

इसे भी पढ़ें- मेकॉन के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, आपदा की तैयारी श्रेणी में मिला प्रतिष्ठित ' WCDM-DRR-2024' अवार्ड

इसे भी पढे़ं- पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और आपदा से निपटने की तैयारी, आठ जिलों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

रांचीः राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ का हिसाब नहीं मिलने पर सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर यह पैसा कहां गया इसकी जांच होनी चाहिए.

पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि 2019 से अब तक राज्य आपदा मोचक निधि से खर्च हुए 1300 करोड़ का हिसाब झारखंड सरकार नहीं दे पा रही है.

भाजपा नेता का बयान (ETV Bharat)

15वें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार राज्य सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में 2370 करोड़, ग्रामीण स्थानीय निकायों को 6585 करोड़, नगर निकायों को 3367 करोड़ और आपदा प्रबंधन विभाग को 3138 करोड रुपए की राशि 2026 तक मिलेगी. 5 साल तक यह राशि मिलनी है जिसमें 90% केंद्र और 10% राज्य की भागीदारी सुनिश्चित है.

उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और 16वें वित्त आयोग के गठन से पहले भारत सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वह राज्यों को मिले पैसे का हिसाब दे. लेकिन विभाग द्वारा डाटा नहीं देने के कारण एक बार फिर यह संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि आखिर 1300 करोड़ कहां गए.

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहनेवाले मंत्री के खिलाफ हो कार्रवाई

भाजपा नेता अमित मंडल ने विभागीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी विभागीय मंत्री के पास हैं. ऐसे में जो 1300 करोड़ का हिसाब बाकी है उसमें अकेले स्वास्थ्य विभाग का 700 करोड़ हैं. इसमें कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न जिलों को भेजी गई राशि भी शामिल है.

भविष्य में यदि आपदा प्रबंधन से जुड़े बाढ़, सुखाड़ जैसी नौबत आती है तो फंड न मिलने से राज्य में आपका प्रबंधन राहत बचाव कार्य प्रभावित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि क्या जांच कमेटी बनाकर सोशल मीडिया में सक्रिय रहनेवाले स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

भाजपा के आरोपों पर मंत्री का बयान (ETV Bharat)

भाजपा के आरोपों पर मंत्री का जवाब

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ की राशि को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आरोप पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सफाई देते हुए गबन होने से इनकार किया है. झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि भाजपा के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. वैसे हम विभागीय स्तर पर इसकी जांच करेंगे यदि कोई गड़बड़ी होगी तो जरूर कार्र वाई होगी.

इसे भी पढ़ें- मेकॉन के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, आपदा की तैयारी श्रेणी में मिला प्रतिष्ठित ' WCDM-DRR-2024' अवार्ड

इसे भी पढे़ं- पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और आपदा से निपटने की तैयारी, आठ जिलों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.