ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को कब मिलेगी जनवरी माह की किस्त? आखिर कहां फंसा है पेंच, यहां जानिए - MAIYAN SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी माह की किस्त नहीं मिली है. इसके लेट होने की क्या वजह है, इस रिपोर्ट में जानिए.

MAIYAN SAMMAN YOJANA
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2025, 4:00 PM IST

रांची: झारखंड में इन दिनों जोर शोर से चर्चा हो रही है कि 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की जनवरी माह की किस्त कब जारी होगी. दरअसल, अगस्त 2024 से शुरू इस योजना के लाभुकों को पांच किस्त की राशि दी जा चुकी है. अगस्त से नवंबर तक प्रति लाभुक 1000 रु. प्रति माह दिए गये थे. दिसंबर 2024 से प्रति लाभुक 2500 रु. प्रति माह के दर से राशि दी जा रही है. 6 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के नामकुम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 56,61,791 लाभुकों के खाते में 2,500 रु. की पहली किस्त जारी की थी. सिर्फ दिसंबर में 1,415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रु. की सम्मान राशि दी गई थी. लेकिन अभी तक जनवरी माह की किस्त जारी नहीं हुई है. आखिर इसकी वजह क्या है.

जनवरी माह का डेडलाइन हो चुका है पार

विभागीय संकल्प के मुताबिक हर माह की 15 तारीख तक एकल लिंक्ड बैंक खातों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को क्रेडिट करना है. इस हिसाब से जनवरी का डेडलाइन पार हो चुका है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सवाल का जवाब देने को कोई तैयार नहीं है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग और सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के कोई भी अधिकारी इस मसले पर कुछ भी बोलना नहीं चाह रहे हैं.

जिला कोषांग को विभाग की हरी झंडी का है इंतजार

विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि विभागीय स्तर पर हरी झंडी मिलते ही लाभुकों के खाते में राशि जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस बार विलंब के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि अब प्रखंड स्तर पर ही आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन का काम हो रहा है. यह एक सतत प्रक्रिया है. क्योंकि हर माह 18 साल पूरा करने वाले नये लाभुक जुड़ेंगे. इसके साथ ही 50 साल की आयु पूरी करने वाले लाभुकों के नाम हटाए जाएंगे. फिलहाल, नये लाभुकों को जोड़ने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.

महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की क्या है वजह

सूत्रों का कहना है कि आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन के दौरान अक्सर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल पर दिक्कत आ रही है. रह रहकर पोर्टल काम करना बंद कर दे रहा है. इसकी वजह से लाभुकों का आवेदन अपडेट करने में परेशानी हो रही है. लेकिन लाभुकों को लग रहा है कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. क्योंकि विभाग ने मार्च तक की राशि पहले ही जारी कर दी है.


कैसे जारी होती है मंईयां सम्मान योजना की किस्त

यह काम जिला स्तर पर होता है. प्रखंड स्तर पर नये लाभुकों के सत्यापन के बाद लिस्ट को अपडेट किया जाता है. दिसंबर माह के लाभुकों की संख्या 56 लाख 61 हजार 791 थी. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा नये आवेदन आ चुके हैं. उनका सत्यापन चल रहा है. अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा नये लाभुकों का सत्यापन हो चुका है. लिहाजा, लाभुकों की संख्या 58 लाख से ज्यादा हो चुकी है. इसमें और इजाफा होना तय है. हर माह लिस्ट को जिला स्तर पर संबंधित नोडल बैंक को मुहैया कराया जाता है जहां से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं.

इसलिए एक बात साफ है कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग और सामाजिक सुरक्षा निदेशालय से हरी झंडी मिलने भर की देरी है. सूत्रों का कहना है कि विलंब के पीछे विभाग की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा नये लाभुकों को जोड़ लिया जाए, ताकि विवाद और अफवाह की कोई गुंजाइश ना रहे. लिहाजा, लाभुकों को धैर्य रखने की जरूरत है. बेशक, अभी राशि जारी करने की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन एक बात तय है कि इसी माह की किसी भी तारीख को लाभुकों के खाते में 2,500 रु.ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना से सिर्फ महिलाएं ही नहीं, कंटेंट क्रिएटर भी खुश, पैसों की हो रही बरसात

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ियों को दूर करने के लिए सेल का गठन, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

रांची: झारखंड में इन दिनों जोर शोर से चर्चा हो रही है कि 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की जनवरी माह की किस्त कब जारी होगी. दरअसल, अगस्त 2024 से शुरू इस योजना के लाभुकों को पांच किस्त की राशि दी जा चुकी है. अगस्त से नवंबर तक प्रति लाभुक 1000 रु. प्रति माह दिए गये थे. दिसंबर 2024 से प्रति लाभुक 2500 रु. प्रति माह के दर से राशि दी जा रही है. 6 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के नामकुम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 56,61,791 लाभुकों के खाते में 2,500 रु. की पहली किस्त जारी की थी. सिर्फ दिसंबर में 1,415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रु. की सम्मान राशि दी गई थी. लेकिन अभी तक जनवरी माह की किस्त जारी नहीं हुई है. आखिर इसकी वजह क्या है.

जनवरी माह का डेडलाइन हो चुका है पार

विभागीय संकल्प के मुताबिक हर माह की 15 तारीख तक एकल लिंक्ड बैंक खातों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को क्रेडिट करना है. इस हिसाब से जनवरी का डेडलाइन पार हो चुका है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सवाल का जवाब देने को कोई तैयार नहीं है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग और सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के कोई भी अधिकारी इस मसले पर कुछ भी बोलना नहीं चाह रहे हैं.

जिला कोषांग को विभाग की हरी झंडी का है इंतजार

विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि विभागीय स्तर पर हरी झंडी मिलते ही लाभुकों के खाते में राशि जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस बार विलंब के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि अब प्रखंड स्तर पर ही आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन का काम हो रहा है. यह एक सतत प्रक्रिया है. क्योंकि हर माह 18 साल पूरा करने वाले नये लाभुक जुड़ेंगे. इसके साथ ही 50 साल की आयु पूरी करने वाले लाभुकों के नाम हटाए जाएंगे. फिलहाल, नये लाभुकों को जोड़ने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.

महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की क्या है वजह

सूत्रों का कहना है कि आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन के दौरान अक्सर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल पर दिक्कत आ रही है. रह रहकर पोर्टल काम करना बंद कर दे रहा है. इसकी वजह से लाभुकों का आवेदन अपडेट करने में परेशानी हो रही है. लेकिन लाभुकों को लग रहा है कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. क्योंकि विभाग ने मार्च तक की राशि पहले ही जारी कर दी है.


कैसे जारी होती है मंईयां सम्मान योजना की किस्त

यह काम जिला स्तर पर होता है. प्रखंड स्तर पर नये लाभुकों के सत्यापन के बाद लिस्ट को अपडेट किया जाता है. दिसंबर माह के लाभुकों की संख्या 56 लाख 61 हजार 791 थी. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा नये आवेदन आ चुके हैं. उनका सत्यापन चल रहा है. अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा नये लाभुकों का सत्यापन हो चुका है. लिहाजा, लाभुकों की संख्या 58 लाख से ज्यादा हो चुकी है. इसमें और इजाफा होना तय है. हर माह लिस्ट को जिला स्तर पर संबंधित नोडल बैंक को मुहैया कराया जाता है जहां से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं.

इसलिए एक बात साफ है कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग और सामाजिक सुरक्षा निदेशालय से हरी झंडी मिलने भर की देरी है. सूत्रों का कहना है कि विलंब के पीछे विभाग की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा नये लाभुकों को जोड़ लिया जाए, ताकि विवाद और अफवाह की कोई गुंजाइश ना रहे. लिहाजा, लाभुकों को धैर्य रखने की जरूरत है. बेशक, अभी राशि जारी करने की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन एक बात तय है कि इसी माह की किसी भी तारीख को लाभुकों के खाते में 2,500 रु.ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना से सिर्फ महिलाएं ही नहीं, कंटेंट क्रिएटर भी खुश, पैसों की हो रही बरसात

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ियों को दूर करने के लिए सेल का गठन, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.