जम्मू: जम्मू शहर के बीचोबीच ज्वेल चौक पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित युवक की पहचान सांबा जिले के विजयपुर इलाके के रहने वाले सुमित जंडियाल के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर 2:30 बजे के आसपास हुई, जब इलाके में इंतजार कर रहे तीन हमलावरों ने जंडियाल पर फायरिंग कर दी.
डीआईजी (जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज) शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में जम्मू पुलिस तथ्यों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस का आतंकी घटना से इनकार
एडीजीपी (जम्मू) आनंद जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दो आपराधिक समूहों के बीच गैंगवार है. उन्होंने कहा कि इस घटना में गटारू गिरोह के सदस्य शामिल थे. एडीजीपी ने कहा, "यह एक सामान्य घटना है और इसमें कोई आतंकी पहलू नहीं है. पीड़ित की पहचान सुमित जंडियाल के रूप में हुई है, जिसने जीएमसी जम्मू में दम तोड़ दिया." उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन हमलावर ज्वेल चौक पर पहले से ही इंतजार कर रहे थे और जब जंडियाल अपनी थार से इलाके में पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए. उन्होंने कहा कि एक गोली युवक की गर्दन के पास लगी और उसे जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
20 दिनों के भीतर गोलीबारी की दूसरी घटना
घटनास्थल मौलाना आजाद स्टेडियम से करीब 100 मीटर दूर है, जहां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस इलाके में पुलिस की अच्छी मौजूदगी है, लेकिन फिर भी इलाके में गोलीबारी की घटना हुई.
जम्मू में 20 दिनों के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है, इससे पहले 3 जनवरी को न्यू प्लॉट इलाके में बिजली विकास विभाग के एक अधिकारी ने भाजपा नेता के बेटे पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें- 'जवाब दो...मासूमों को इंसाफ दो', राजौरी में अब तक 17 मौतें, निकाला गया कैंडल मार्च