देहरादून/बागेश्वर: उत्तराखंड में देर रात तीन बड़े सड़क हादसे हो गए. पहला हादसा बागेश्वर के कपकोट में हुआ. दूसरा हादसा राजधानी देहरादून के समीप चकराता क्षेत्र में हुआ है. तीसरा हादसा देहरादून जिले के ही विकासनगर में हुआ है. इन दुर्घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई है. दो बच्चों समेत 10 लोग घायल भी हुए हैं.
कपकोट में खाई में गिरी ऑल्टो कार: बागेश्वर के कपटकोट में बुधवार देर शाम एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई. इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को देर से मिली. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. बागेश्वर के कपकोट इलाके के बदियाकोट में यह हादसा हुआ. एसडीआरएफ की टीम ने इस दुर्घटना स्थल से तीन बॉडी को बरामद किया. चालक सुंदर ऐठानी का शव एक दिन बाद शुक्रवार को बरामद हो गया है.
ऑल्टो कार हादसे में 4 लोगों की मौत: जानकारी के अनुसार सायं 5:30 बजे एक ऑल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी. कार में 04 लोग (02 पुरुष, 02 महिला) सवार थे. ग्राम तीख के समीप पिंडर नदी में खाई की तरफ गड्ढे की ओर अनियन्त्रित हो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिला पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे में मृत 03 लोगों के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया. दुर्घटना के बाद से चालक लापता था. चालक की SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही थी. उसका शव शुक्रवार को बरामद हुआ. वाहन सवार लोगों के नाम इस प्रकार हैं-
बागेश्वर में हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम
- सुन्दर सिंह ऐठानी (चालक)
- मुन्ना शाही
- पूनम पांडे
- नीलम रावत (लापता)