5 फीट के अजगर ने युवक को जकड़ा (ETV Bharat) गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में एक युवक के हाथों में अजगर लिपटा देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. दरअसल, अजगर ने युवक की हाथ को जकड़ रखा था लेकिन उसी हाथ की हथेली से लड़के ने अजगर के मुंह को दबोच रखा था. युवक से जब लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि इस अजगर को नहर में देखा था, जिसे निकालने के लिए पकड़ने लगा. तभी उसने उसकी हाथ को काट लिया और लपेट लिया.
5 फीट के अजगर ने युवक को जकड़ा : उसकी पकड़ इतनी तेज होती जा रही थी कि उसके हाथ का खून रुकने लगा था. हड्डियां चटखने लगी थीं, लेकिन अजगर का मुंह पकड़े रहने की वजह से 5 फीट के अजगर ने उसके पूरे हाथ को लपेट लिया था. गनीमत ये रही कि उसने गर्दन को नहीं लपेटा नहीं तो गर्दन टूट सकती थी. फिर भी लड़के ने अपने हाथों की पकड़ को कम नहीं पड़ने दिया और सदर अस्पताल लेकर आया.
अस्पताल परिसर में अजगर (ETV Bharat) अस्पताल परिसर में अजगर देख उमड़ा हुजूम: डॉक्टर ने अजगर को देखकर अजगर को बार रखने को कहा. उसी दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लड़के के हाथ से अजगर को छुड़ाया जाने लगा. अजगर हॉस्पिटल परिसर में फर्श पर रेंग रहा था. लड़के ने अजगर के बारे में बताया कि वो नहर में था. तभी ये सबकुछ हुआ. 112 की एंबुलेंस को कॉल करके वो यहां तक आया है. फिलहाल डॉक्टरों ने युवक का इलाज करना शुरू कर दिया है. अजगर के काटने से जहर नहीं फैलता लेकिन संक्रमण का खतरा रहता है साथ ही जिस हाथ को उसने जकड़ा हुआ था उसकी मांसपेशियों को भी नुकसान पहुंचा है.
''मेरा भाई नहर में अजगर को देखा तो उसे निकालने के लिए गया. उसने उसके हाथ को पकड़ लिया. हम लोग एंबुलेंस से यहां पहुंचे हैं. उसने अजगर के मुंह को हाथों से पकड़ लिया जिससे अजगर उसे ज्यादा चोट नहीं पहुंचा पाया''- भोला, जख्मी युवक का भाई
अस्पताल में चल रहा इलाज : युवक का नाम सुजीत कुमार है जो कि हरखुवा के वार्ड नंबर 23 का निवासी है. जख्मी युवक ने अजगर की पकड़ से छूटने के बाद अपने साथ हुए घटना क्रम को विस्तार से बताया उसने कहा कि ''मैं नहर में अजगर को देखा तो उसे पकड़ने लगा. तभी उसने पैर को जकड़ लिया. किसी तरह पैर से उसे छुड़ाया तो उसने हाथ को जकड़ लिया. मैं उसी हालत में डायल 112 को कॉल करके यहां आया.''
5 फीट के अजगर ने युवक को जकड़कर काटा (ETV Bharat) लोगों ने कैमरे में कैद किया वाकया : अजगर को देख कर डॉक्टर कुछ देर के लिए आश्चर्य में पड़ गए और उसे तुरंत बाहर रखने को कहा जिसके बाद युवक अजगर को बाहर लेकर निकला और अपने हाथ से अजगर को छुड़ा कर जमीन पर रख दिया. करीब पांच फीट लंबे अजगर को देख आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई और सभी इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे. काफी देर तक सदर अस्पताल परिसर में अजगर इधर उधर भागता रहा और लोग उसका वीडियो बनाते रहे. इसके बाद वन विभाग की टीम लेकर चली गई.
अजगर देखने सदर अस्पताल में लोगों की लगी भीड़ (ETV Bharat) ये भी पढ़ें-