चमोली में बर्फबारी के बीच डोर टू डोर कैंपेन, कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चमोली जिले में नामांकन के बाद प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर टू डोर चुनावी कैंपनिंग में जुट गए हैं. बीते दिनों चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी, लेकिन कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के प्रचार-प्रचार में कई बाधाओं को पार कर जुटे हुए हैं. जी हां, ऐसा ही एक वीडियो जोशीमठ से सामने आया है. जहां एक दूरस्थ गांव में एक पार्टी के कार्यकर्ता बर्फबारी वाले रास्तों से गुजर कर प्रचार अभियान में जा रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच भी अपने प्रत्याशियों को जिताने को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. चमोली में अभी भी कई ऐसे गांव हैं, जहां बर्फ नहीं पिघली है. नीति घाटी के गांवों में अभी तक रास्ते बर्फ से ढके हुए हैं. ऐसे में प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार करना चुनौती बनी हुई है. लेकिन कार्यकर्ता पूरे उत्साह से चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं.