रिवर्स पलायन पर पुलिस महकमे का फार्मूला हो रहा कारगर, ड्यूटी करने पहाड़ों का रुख कर रहे कर्मी - देहरादून न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या पलायन पर पुलिस महकमे का प्रयोग सफल हो रहा है. महकमे में पहाड़ों पर जाने की इच्छा जताने वाले कर्मियों की दिनों दिन संख्या बढ़ रही है. पुलिस मुख्यालय का कर्मियों को होम डिस्ट्रिक्ट भेजे जाने का निर्णय रिवर्स पलायन के लिहाज से कारगर हो रहा है. अब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहाड़ों पर जाकर ड्यूटी करने की इच्छा पुलिस मुख्यालय को जता रहे हैं.
Last Updated : Aug 18, 2019, 7:29 AM IST