देहरादून (रोहित सोनी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पीएम मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. इसके अलावा देहरादून में पीएम मोदी उत्तराखंड की विकासशील योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे, जिसको लेकर खेल निदेशालय में प्रधानमंत्री कार्यालय बनाया गया है. इसी पीएमओ में पीएम मोदी बैठक ले रहे हैं.
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में मौजूद खेल निदेशालय को पीएमओ में तब्दील किया गया है. यहां खेल निदेशालय कार्यालय के कमरे को तोड़कर पीएम की बैठक के लिए ऑफिस, मीटिंग हॉल और पीएमओ बनाया गया है. पीएम मोदी करीब दो घंटे तक इस हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में तैयार किए जा रहे प्रधानमंत्री कार्यालय के रंगो-रोगन का काम पूरा हो चुका है.
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विशेष विमान से सीधे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाए गए पीएमओ में पहुंचेंगे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए सरकारी अमले के साथ रायपुर स्टेडियम में रहने वाले छात्र और छात्राएं भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए आज शुक्रवार को उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी की एडवांस टीम भी देहरादून पहुंच चुकी है. एसपीजी ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें---