ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कौशल्या बिष्ट ने एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर कौशल्या ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं. पूरे मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, आज यानी 24 जनवरी को बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर कौशल्या बिष्ट अपनी कई सहयोगियों के साथ ऋषिकेश कोतवाली पहुंची. जहां उन्होंने पुलिस को एक तहरीर सौंपी. जिसमें उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को वो वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर चुनाव की ड्यूटी कर रही थीं. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद एक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मौके पर आया और चुनावी कार्य को बाधित करते हुए जानलेवा हमला कर दिया.
बीएलओ ने लगाए मारपीट के आरोप: उनका आरोप था कि कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मौके पर वो मारपीट से बेहोश होकर गिर पड़ीं. सूचना मिलते ही उनके पति मौके पर आए और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा डीएम और महिला आयोग को भी मारपीट की जानकारी देने की बात कही है.
सामूहिक इस्तीफा की चेतावनी: वहीं, बीएलओ कौशल्या बिष्ट के साथ हुई मारपीट के विरोध में अन्य बीएलओ गुस्से में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने एसडीएम से मुलाकात कर खुद की सुरक्षा को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े किए हैं. बिष्ट के साथ पहुंचे अन्य महिला पदाधिकारियों ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर सामूहिक इस्तीफा लेकर उन्हें कार्यमुक्त करने की मांग तक की है.
मामले में एक शिकायत मिली है. जिस पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. - विनोद कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक
ये भी पढ़ें-
- लक्सरी पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा, लाइन में लगे रह गए कई मतदाता, फोर्स ने संभाला मोर्चा
- रुड़की में वोटिंग के बाद हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां, जानें क्या है पूरा मामला
- पोलिंग बूथ पर आपस में भिड़े दो गुट, जमकर हुई हाथापाई, पुलिस ने लिया एक्शन
- बड़कोट में फर्जी मतदान को लेकर बवाल, आपस में भिड़े विधायक संजय डोभाल और बीजेपी कैंडिडेट