फार्मासिस्ट्स ने CMO कार्यालय पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, स्थानांतरण के लिए बाबू कर रहे हैं अवैध वसूली - फार्मासिस्ट एसोसिएशन धरना प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ के फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार किया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की. फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आरोप है कि सीएमओ कार्यालय का बाबू गजेन्द्र स्थानान्तरण के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. जबकि शासन के नियमानुसार क्षेत्र परिवर्तन केवल ब्लॉक स्तर पर ही होता है. फार्मासिस्ट्स ने सीएमओ और एडी हेल्थ की मिलीभगत का भी आरोप लगाया. उनके अनुसार विभाग में सरकार की नीतियों को अवहेलना करते हुए स्थानांतरण किया जा रहा है. फार्मासिस्ट ब्रज मोहन ने बताया कि ब्लॉक में काम करने के लिए 30 से 40 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. घूस न देने पर दूसरे ब्लाक में स्थानांतरण किया जा रहा है, जो शासन की कार्मिक नीति के खिलाफ है. अगर शासनादेश का पालन नहीं किया गया, तो फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे.