ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 ; खूबसूरत एक्ट्रेस इशिका तनेजा भी चलीं सनातन की राह, हर्षा और मोनालिसा के लिए कही ये बात - MAHA KUMBH MELA 2025

द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से दीक्षा लेकर बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने पकड़ी सनातन की राह.

महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा .
महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा . (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 2:00 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ में इन दिनों खूबसूरत सनातनी महिलाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं. स्वामी कैलाशानंद सरस्वती के शिष्य के रूप में चर्चित खूबसूरत हर्षा रिछारिया ने भी लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया है. वहीं अब इस कड़ी में भगवाधारी इशिका तनेजा का नाम भी जुड़ गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ड की राह छोड़ने के बाद इशिका ने महाकुंभ में सनातन का रास्ता चुन लिया है. महाकुंभ में इशिका युवाओं को लव जिहाद के प्रति अवेयर करने में जुटी हुई हैं.

देखें ; महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा से ईटीवी भारत से खास बातचीत. (Video Credit ; ETV Bharat)

दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा महाकुंभ में खूबसूरत चेहरों के रूप में चर्चा का केंद्र बिंदु बन गई हैं. लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद इशिका ने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा था. मुंबई में रहते हुए कई फिल्मों में काम किया, कई म्यूजिक एल्बम लॉन्च किए. ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़कर 2016 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया. बहरहाल अब इशिका महाकुंभ में पहुंचकर सनातन की सेवा में जुटी हुई हैं. इशिता महाकुंभ में जिधर भी जा रही हैं, लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. इशिता मिस वर्ल्ड टूरिज्म भी रह चुकी हैं और राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने वाली महिलाओं में भी शामिल हैं.

बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा.
बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा. (Photo Credit ; ETV Bharat)

ईटीवी भारत से खास बातचीत में इशिका तनेजा ने बताया कि श्री लक्ष्मी बनकर वह सनातन की सेवा कर रही हैं. अब वह ग्लैमर दुनिया की तरफ वापस नहीं जाना चाहती हैं. फिलहाल उनका संन्यास का कोई इरादा नहीं है. हालांकि 60 वर्ष के बाद संन्यास लेने की योजना है. उन्होंने द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है. इशिका को अध्यात्म से जुड़ने के बाद मौन व्रत रखना, कई घंटे तक ध्यान और साधना करना बेहद पसंद है.

बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका की कुंभ पर चर्चा.
बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका की कुंभ पर चर्चा. (Photo Credit ; ETV Bharat)

इशिका का कहना है कि वह महाकुंभ में किसी नाम शोहरत या वायरल होने के लिए नहीं आई हैं. वह नवंबर से प्रयागराज में हैं और महाकुंभ की तैयारी के साथ ही महाकुंभ के आयोजन के दौरान लोगों के बीच पहुंच रही हैं. इशिका ने कहा कि मेरा मानना है कि सनातन की रक्षा के साथ ही आज की युवा पीढ़ी भी इसके प्रति जागरूक हो. खास तौर पर लव जिहाद जैसे मामलों पर बनाए गए मेरे वीडियो तेजी से वायरल हुए. जिसमें मैंने एक चुटकी सिंदूर की कीमत बताई थी. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि लव जिहाद के चक्कर में किसी को नहीं फंसना चाहिए. हमारे सनातन धर्म में बहुत खूबसूरती है. किसी के चक्कर में आकर बेवजह सनातन की राह को छोड़ना उचित नहीं है.

महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा की तस्वीरें.
महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा की तस्वीरें. (Photo Credit ; ETV Bharat)



इशिका का कहना है कि मेरे जीवन में शोहरत रुतबा पैसा खूबसूरती सब है, लेकिन मेरा मानना है कि आपकी आध्यात्मिक और अंदरूनी खूबसूरती ही आपके जीवनभर खूबसूरत बना कर रखती है. मैं कितनी खूबसूरत हूं या नहीं हूं यह मायने नहीं रखता, लेकिन मेरे अंदर जो ऊर्जा है, आध्यात्मिक की ताकत है वह मुझे और दूसरों को खूबसूरत बनाने और दिखने में मददगार साबित होती है.

महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा की तस्वीरें.
महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा की तस्वीरें. (Photo Credit ; ETV Bharat)



इशिका का कहना है कि मैं अब श्री लक्ष्मी बनकर फाउंडेशन के तौर पर कार्य कर रही हूं. मैं एक चुटकी सिंदूर की कीमत को समझाते हुए बाबर की औलादों को यह संदेश दिया था कि आप इसकी कीमत नहीं समझ सकते. यह वीडियो मेरा बहुत वायरल हुआ. मैं रील नहीं, बल्कि रीयल लाइफ में विश्वास करती हूं. मुझे वायरल होने का कोई शौक नहीं है.





इशिता बताती हैं कि उन्होंने मेकअप वर्ल्ड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई और अपने मेकअप के जरिए 16 अलग-अलग फेस बनाने की वजह से उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली. इसके अलावा इंडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समेत कई इंटरनेशनल लेवल के अवार्ड भी का चुकी हैं. इशिका ने दिल्ली की रात, अंजान, मर्द जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; हर्षा रिछारिया के दोस्त दीपक बोले- उन्हें साध्वी बताना सनातन का अपमान, उनकी जटाएं भी नकली - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' हर्षा रिछारिया का ऐलान; बोलीं- पूरे 45 दिन रहकर करूंगी साधु-संतों की सेवा - HARSHA RICHHARIYA

प्रयागराज : महाकुंभ में इन दिनों खूबसूरत सनातनी महिलाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं. स्वामी कैलाशानंद सरस्वती के शिष्य के रूप में चर्चित खूबसूरत हर्षा रिछारिया ने भी लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया है. वहीं अब इस कड़ी में भगवाधारी इशिका तनेजा का नाम भी जुड़ गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ड की राह छोड़ने के बाद इशिका ने महाकुंभ में सनातन का रास्ता चुन लिया है. महाकुंभ में इशिका युवाओं को लव जिहाद के प्रति अवेयर करने में जुटी हुई हैं.

देखें ; महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा से ईटीवी भारत से खास बातचीत. (Video Credit ; ETV Bharat)

दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा महाकुंभ में खूबसूरत चेहरों के रूप में चर्चा का केंद्र बिंदु बन गई हैं. लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद इशिका ने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा था. मुंबई में रहते हुए कई फिल्मों में काम किया, कई म्यूजिक एल्बम लॉन्च किए. ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़कर 2016 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया. बहरहाल अब इशिका महाकुंभ में पहुंचकर सनातन की सेवा में जुटी हुई हैं. इशिता महाकुंभ में जिधर भी जा रही हैं, लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. इशिता मिस वर्ल्ड टूरिज्म भी रह चुकी हैं और राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने वाली महिलाओं में भी शामिल हैं.

बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा.
बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा. (Photo Credit ; ETV Bharat)

ईटीवी भारत से खास बातचीत में इशिका तनेजा ने बताया कि श्री लक्ष्मी बनकर वह सनातन की सेवा कर रही हैं. अब वह ग्लैमर दुनिया की तरफ वापस नहीं जाना चाहती हैं. फिलहाल उनका संन्यास का कोई इरादा नहीं है. हालांकि 60 वर्ष के बाद संन्यास लेने की योजना है. उन्होंने द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है. इशिका को अध्यात्म से जुड़ने के बाद मौन व्रत रखना, कई घंटे तक ध्यान और साधना करना बेहद पसंद है.

बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका की कुंभ पर चर्चा.
बाॅलीवुड एक्ट्रेस इशिका की कुंभ पर चर्चा. (Photo Credit ; ETV Bharat)

इशिका का कहना है कि वह महाकुंभ में किसी नाम शोहरत या वायरल होने के लिए नहीं आई हैं. वह नवंबर से प्रयागराज में हैं और महाकुंभ की तैयारी के साथ ही महाकुंभ के आयोजन के दौरान लोगों के बीच पहुंच रही हैं. इशिका ने कहा कि मेरा मानना है कि सनातन की रक्षा के साथ ही आज की युवा पीढ़ी भी इसके प्रति जागरूक हो. खास तौर पर लव जिहाद जैसे मामलों पर बनाए गए मेरे वीडियो तेजी से वायरल हुए. जिसमें मैंने एक चुटकी सिंदूर की कीमत बताई थी. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि लव जिहाद के चक्कर में किसी को नहीं फंसना चाहिए. हमारे सनातन धर्म में बहुत खूबसूरती है. किसी के चक्कर में आकर बेवजह सनातन की राह को छोड़ना उचित नहीं है.

महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा की तस्वीरें.
महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा की तस्वीरें. (Photo Credit ; ETV Bharat)



इशिका का कहना है कि मेरे जीवन में शोहरत रुतबा पैसा खूबसूरती सब है, लेकिन मेरा मानना है कि आपकी आध्यात्मिक और अंदरूनी खूबसूरती ही आपके जीवनभर खूबसूरत बना कर रखती है. मैं कितनी खूबसूरत हूं या नहीं हूं यह मायने नहीं रखता, लेकिन मेरे अंदर जो ऊर्जा है, आध्यात्मिक की ताकत है वह मुझे और दूसरों को खूबसूरत बनाने और दिखने में मददगार साबित होती है.

महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा की तस्वीरें.
महाकुंभ में पहुंचीं इशिका तनेजा की तस्वीरें. (Photo Credit ; ETV Bharat)



इशिका का कहना है कि मैं अब श्री लक्ष्मी बनकर फाउंडेशन के तौर पर कार्य कर रही हूं. मैं एक चुटकी सिंदूर की कीमत को समझाते हुए बाबर की औलादों को यह संदेश दिया था कि आप इसकी कीमत नहीं समझ सकते. यह वीडियो मेरा बहुत वायरल हुआ. मैं रील नहीं, बल्कि रीयल लाइफ में विश्वास करती हूं. मुझे वायरल होने का कोई शौक नहीं है.





इशिता बताती हैं कि उन्होंने मेकअप वर्ल्ड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई और अपने मेकअप के जरिए 16 अलग-अलग फेस बनाने की वजह से उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली. इसके अलावा इंडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समेत कई इंटरनेशनल लेवल के अवार्ड भी का चुकी हैं. इशिका ने दिल्ली की रात, अंजान, मर्द जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; हर्षा रिछारिया के दोस्त दीपक बोले- उन्हें साध्वी बताना सनातन का अपमान, उनकी जटाएं भी नकली - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' हर्षा रिछारिया का ऐलान; बोलीं- पूरे 45 दिन रहकर करूंगी साधु-संतों की सेवा - HARSHA RICHHARIYA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.