एग्रीकल्चर मार्केटिंग नीति का विरोध; मंडी सचिव बोले- 50 किलो से कम की तौल और रुपये देने पर होगी कार्रवाई - FARRUKHABAD NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 14, 2025, 5:50 PM IST
फर्रुखाबाद : जिले में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने तीनों तहसीलों में नई कृषि विपणन नीति के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सोमवार को भी तहसील सदर में जबरदस्त नारेबाजी और हंगामा होता रहा. आलू की तौल में मिट्टी के वजन की कटौती को लेकर भाकियू नेताओं और व्यापारियों के बीच विवाद के चलते मंडी में आमद कम हो गई. आमद कम होने और भाव गिरने का असर आढ़तियों पर भी पड़ रहा है. सोमवार को करीब 35 ट्रक आलू बिक्री के लिए आया. सामान्य आलू 1051 से 1121 रुपये कुंतल व अच्छा आलू 1151 से 1281 रुपये कुंतल तक बिका. इस मामले पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव सूरज सहाय सक्सेना ने बताया कि किसानों के एक पैकेट में 50 किलो की तौल पर 50 किलोग्राम आलू का ही भुगतान किया जाएगा.