PM मोदी के जन्मदिन पर जश्न में डूबी काशी, जगह-जगह दिखा दीपोत्सव का कार्यक्रम - वाराणसी की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी : देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन का उत्सव काशी की जनता हर्ष और उल्लास के साथ मना रही है. जन्मदिन की पूर्व संध्या से शुरू हुआ कार्यक्रम दूसरे दिन भी संध्या तक चलता रहा. काशी के विभिन्न शिव मंदिरों में लोगों ने अपनी श्रद्धा के साथ ही पूरे विधि-विधान से भगवान शंकर का पूजन किया. उसके बाद पूरे मंदिर को दीपों से सजा दिया. काशी के प्रसिद्ध तिलभांडेश्वर मंदिर, केदार मंदिर, गुरुधाम शिव मंदिर, शंकु धारा कुंड स्थित मंदिर, दुर्गा कुंड मंदिर इन मंदिरों पर दीप सजाकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन दीपावली के रूप में मनाया गया.