हैदराबाद: Samsung Galaxy A36 5G अगले कुछ महीनों में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. यह फोन मार्च 2024 में भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A35 5G का सक्सेसर वर्ज़न होगा. अब सैमसंग Galaxy A36 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, और इसका सबूत इंडियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट से मिला है, जहां इस अपकमिंग सैमसंग फोन को स्पॉट किया गया है.
सैमसंग का नया फोन
सैमसंग के इस अपकमिंग फोन को माई स्मार्ट प्राइस ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया है. इस फोन को मॉडल नंबर SM-A366E/DS के नाम से स्पॉट किया गया है, जिसमें डीएस का मतलब डुअल-सिम सपोर्ट का होना है. रिपोर्ट के मुताबिक यह मॉडल नंबर सैमसंग के इसी अपकमिंग डिवाइस यानी Samsung Galaxy A36 5G का है, जिसे पहले सैमसंग की कई अन्य वेबसाइट्स पर भी सेम मॉडल नंबर से स्पॉट किया गया है.
Galaxy A36 5G का बीआईएस पर लिस्टेंड होना, इस बात की ओर इशारा करती है कि इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल इस फोन के पिछले वर्ज़न को मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था. लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि अब इस सेक्सेसर वर्ज़न को भी मार्च 2025 में लॉन्च किया जाए.
Samsung Galaxy A36 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy A36 5G को सैमसंग के एक अन्य अपकमिंग फोन Samsung Galaxy A56 5G के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि सैमसंग अपने इस फोन पर भी काफी तेजी से काम कर रहा है. बहरहाल, Galaxy A36 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ होल-पंच कटआउट डिस्प्ले हो सकता है.
इसके अलावा इस फोन के पिछले हिस्से में कैप्शूल आकार की वर्टिकल शेप वाली कैमरा मॉड्यूल दी सकती है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर्स हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन का मेन बैक कैमरा 50MP का हो सकता है, जिसके साथ 5MP का एक मैक्रो सेंसर और 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का एक फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.
फोन में प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 SoC या Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, इस फोन में सॉफ्टवेयर के लिए Android 15 पर बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है. अब देखना होगा कि कंपनी अपने इस फोन को कब लॉन्च करती है और भारत में इसकी कीमत कितनी होती है.
ये भी पढ़ें: