पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम, पुणे में खेले गए मुकाबले में भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज भी अपने नाम की. भारत की इस जीत में दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अहम भूमिका निभाई. मैच में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से पांड्या ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
इंग्लैड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार्दिक ने दबाव में शानदार अर्धशतक बनाकर भारत के स्कोर को 181 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक ने 30 गेंद में 4 गगनचुंबी छ्क्के और इतने ही चौकों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की मदद से हार्दिक ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
🚨 HARDIK PANDYA CREATED HISTORY 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 31, 2025
- Hardik Pandya now has the Most runs in death overs (16-20th) for India in T20I History...!!!! 🤯 pic.twitter.com/flcQwwwBAe
विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए हार्दिक पांड्या अब टी20I के इतिहास में भारत के लिए डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टी20I में 16-20 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के अब 1068 रन हो गए हैं. वहीं, टी20I संन्यास ले चुके विराट कोहली के नाम डेथ ओवरों में 1032 रन दर्ज हैं.
Most runs for India in Death overs (16-20th) in T20I History:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 31, 2025
Hardik Pandya - 1068 (174.24 SR).
Virat Kohli - 1032 (192.54 SR).
- KING KOHLI 🤝 HARDIK..!!!! pic.twitter.com/O9adfc946v
टी20I इतिहास में डेथ ओवरों (16-20वें) में भारत के लिए सर्वाधिक रन:
- हार्दिक पांड्या* - 1068
- विराट कोहली - 1032
ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
इग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के साथ ही हार्दिक पांड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1500+ रन बनाने, 50+ विकेट लेने और 5 अर्धशतक जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले दुनिया के सिर्फ 3 खिलाड़ी शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) और सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) ही इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं.
𝙎𝙏𝘼𝙉𝘿 & 𝘿𝙀𝙇𝙄𝙑𝙀𝙍! 💥#HardikPandya completes a sensational half-century and in some style! 💪🏻👏🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 31, 2025
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/Ykec5ZILkh#INDvENGOnJioStar 👉 4th T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/qsjYQi6bi4
टी20I में 1500+ रन, 50+ विकेट और 5 अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी :-
- शाकिब अल हसन - बांग्लादेश
- मोहम्मद नबी - अफगानिस्तान
- सिकंदर रजा - जिम्बाब्वे
- हार्दिक पांड्या - भारत