ETV Bharat / sports

IND vs ENG चौथे टी20 में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, विराट कोहली का यह महारिकॉर्ड तोड़ा - HARDIK PANDYA NEW RECORD

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में ये दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Hardik Pandya and Virat Kohli
हार्दिक पांड्या और विराट कोहली (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 1, 2025, 12:27 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 12:44 PM IST

पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम, पुणे में खेले गए मुकाबले में भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज भी अपने नाम की. भारत की इस जीत में दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अहम भूमिका निभाई. मैच में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से पांड्या ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

हार्दिक पांड्या ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
इंग्लैड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार्दिक ने दबाव में शानदार अर्धशतक बनाकर भारत के स्कोर को 181 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक ने 30 गेंद में 4 गगनचुंबी छ्क्के और इतने ही चौकों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की मदद से हार्दिक ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए हार्दिक पांड्या अब टी20I के इतिहास में भारत के लिए डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टी20I में 16-20 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के अब 1068 रन हो गए हैं. वहीं, टी20I संन्यास ले चुके विराट कोहली के नाम डेथ ओवरों में 1032 रन दर्ज हैं.

टी20I इतिहास में डेथ ओवरों (16-20वें) में भारत के लिए सर्वाधिक रन:

  1. हार्दिक पांड्या* - 1068
  2. विराट कोहली - 1032

ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
इग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के साथ ही हार्दिक पांड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1500+ रन बनाने, 50+ विकेट लेने और 5 अर्धशतक जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले दुनिया के सिर्फ 3 खिलाड़ी शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) और सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) ही इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं.

टी20I में 1500+ रन, 50+ विकेट और 5 अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी :-

  1. शाकिब अल हसन - बांग्लादेश
  2. मोहम्मद नबी - अफगानिस्तान
  3. सिकंदर रजा - जिम्बाब्वे
  4. हार्दिक पांड्या - भारत

ये भी पढे़ं :-

पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम, पुणे में खेले गए मुकाबले में भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज भी अपने नाम की. भारत की इस जीत में दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अहम भूमिका निभाई. मैच में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से पांड्या ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

हार्दिक पांड्या ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
इंग्लैड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार्दिक ने दबाव में शानदार अर्धशतक बनाकर भारत के स्कोर को 181 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक ने 30 गेंद में 4 गगनचुंबी छ्क्के और इतने ही चौकों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की मदद से हार्दिक ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए हार्दिक पांड्या अब टी20I के इतिहास में भारत के लिए डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टी20I में 16-20 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के अब 1068 रन हो गए हैं. वहीं, टी20I संन्यास ले चुके विराट कोहली के नाम डेथ ओवरों में 1032 रन दर्ज हैं.

टी20I इतिहास में डेथ ओवरों (16-20वें) में भारत के लिए सर्वाधिक रन:

  1. हार्दिक पांड्या* - 1068
  2. विराट कोहली - 1032

ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
इग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के साथ ही हार्दिक पांड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1500+ रन बनाने, 50+ विकेट लेने और 5 अर्धशतक जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले दुनिया के सिर्फ 3 खिलाड़ी शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) और सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) ही इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं.

टी20I में 1500+ रन, 50+ विकेट और 5 अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी :-

  1. शाकिब अल हसन - बांग्लादेश
  2. मोहम्मद नबी - अफगानिस्तान
  3. सिकंदर रजा - जिम्बाब्वे
  4. हार्दिक पांड्या - भारत

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Feb 1, 2025, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.