ETV Bharat / state

यूपी के 13 मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे फायर फाइटिंग सिस्टम, 3 करोड़ 50 लाख का बजट जारी - FIRE SAFETY ARRANGEMENTS

झांसी मेडिकल कॉलेज में हादसे के बाद आग से बचाव के इंतजामों को मजबूत कर रही सरकार.

यूपी के 13 मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे फायर फाइटिंग सिस्टम
यूपी के 13 मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे फायर फाइटिंग सिस्टम (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 1:49 PM IST

लखनऊ : झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बाद शासन की ओर से कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. चिकित्सा संस्थानों में नए सिरे से आग बुझाने के उपायों के साथ शॉर्ट सर्किट की घटनाओं से बचने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के तहत झांसी मेडिकल कॉलेज व कानपुर के तीन चिकित्सा संस्थानों समेत राज्य के 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फायर फाइटिंग सिस्टम व बिजली उपकरण संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 50 लाख 15 हजार 289 रुपये का बजट चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को जारी किया है.

चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी बजट में सभी मेडिकल कॉलेजों को अलग-अलग बजट जारी कर दिया है. इनमें कानपुर के हृदय रोग संस्थान को 19 लाख 94 हजार, जेके कैंसर संस्थान को 20 लाख, राजकीय मेडिकल कॉलेज में 40 लाख 41 हजार 341 रुपये अग्निशमन संयंत्र खरीदने को जारी किए गए हैं.

इसके अलावा आगरा, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को करीब 40 लाख रुपये जारी किए गए हैं. इसी तरह कन्नौज, अंबेडकरनगर और जालौन मेडिकल कॉलेज को करीब 20-20 लाख, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज को 18 लाख, बांदा मेडिकल कॉलेज को 15 लाख और आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज को करीब 18 लाख रुपये जारी किए गए हैं.

बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में 15 नवबंर को अचानक आग लग गई थी. इस घटना में 10 से अधिक नवजातों की मौत हो गई थी. मामले में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा था.

यह भी पढ़ें : यूपी फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में कैसे बुझाई महाकुंभ में आग, क्या AI तकनीक ने रोकी भयानक तबाही

लखनऊ : झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बाद शासन की ओर से कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. चिकित्सा संस्थानों में नए सिरे से आग बुझाने के उपायों के साथ शॉर्ट सर्किट की घटनाओं से बचने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के तहत झांसी मेडिकल कॉलेज व कानपुर के तीन चिकित्सा संस्थानों समेत राज्य के 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फायर फाइटिंग सिस्टम व बिजली उपकरण संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 50 लाख 15 हजार 289 रुपये का बजट चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को जारी किया है.

चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी बजट में सभी मेडिकल कॉलेजों को अलग-अलग बजट जारी कर दिया है. इनमें कानपुर के हृदय रोग संस्थान को 19 लाख 94 हजार, जेके कैंसर संस्थान को 20 लाख, राजकीय मेडिकल कॉलेज में 40 लाख 41 हजार 341 रुपये अग्निशमन संयंत्र खरीदने को जारी किए गए हैं.

इसके अलावा आगरा, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को करीब 40 लाख रुपये जारी किए गए हैं. इसी तरह कन्नौज, अंबेडकरनगर और जालौन मेडिकल कॉलेज को करीब 20-20 लाख, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज को 18 लाख, बांदा मेडिकल कॉलेज को 15 लाख और आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज को करीब 18 लाख रुपये जारी किए गए हैं.

बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में 15 नवबंर को अचानक आग लग गई थी. इस घटना में 10 से अधिक नवजातों की मौत हो गई थी. मामले में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा था.

यह भी पढ़ें : यूपी फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में कैसे बुझाई महाकुंभ में आग, क्या AI तकनीक ने रोकी भयानक तबाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.