लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 2015 बैच के कई आईएएस अधिकारी अब DM बनेंगे. हाल ही में 13 आईएएस अफसर को DM बनाया गया है. जिसके बाद एक नई सूची बहुत जल्द ही जारी की जाएगी. जिससे यूपी की ब्यूरोक्रेसी जल्द ही काफी बदली नजर आएगी. सूत्रों की मानें तो 3 IAS अफसरों के नाम डीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इन्हें डीएम बनाया जा सकता है.
हाल में हुए थे कई तबादलेः हाल ही में उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं. 14 जिलों के डीएम सहित 31 आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. अब तक डीएम लखनऊ की जिम्मेदारी निभा रहे सूर्यपाल गंगवार को महत्वपूर्ण भूमिका में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के डीएम रहे विशाख जी को लखनऊ में जिलाधिकारी की भूमिका दी गई .
ये जिलाधिकारी अब तक बदले गएः मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को मंडल आयुक्त आगरा बनाया गया. जिलाधिकारी बुलंदशहर चंद्र प्रकाश सिंह को जिलाधिकारी मथुरा बनाया गया है. यमुना एक्सप्रेस वे की COO श्रुति को बुलंदशहर का डीएम बनाया गया है. डीएम लखनऊ रहे सूर्यपाल गंगवार को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी रहे विशाख जी को जिलाधिकारी लखनऊ बनाया गया है. प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन को जिलाधिकारी अलीगढ़ बनाया गया है.
इसके अलावा विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शिव सहाय स्वास्थ्य को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया है. जगजीत कौर अप्रयुक्त मेरठ को जिलाधिकारी बिजनौर, अस्मित लाल अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग औद्योगिक विकास प्राधिकरण को जिलाधिकारी बागपत, जी रेवा को जिलाधिकारी बांदा, दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ को जिलाधिकारी गाजियाबाद, जिलाधिकारी फर्रुखाबाद डॉ विजय कुमार सिंह को जिलाधिकारी मेरठ, आशुतोष कुमार द्विवेदी पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, मुख्यमंत्री के सचिव शशांक त्रिपाठी को जिलाधिकारी बाराबंकी, कुमार हर्ष विशेष सचिव मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी सुल्तानपुर बनाया गया है.
इन आईएएस अफसरों के नाम डीएम की रेस मेंः ब्यूरोक्रेसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्दी ही नए अधिकारी डीएम बनेंगे. इनमें से तीन नाम सबसे प्रमुख हैं. इनमें प्रणय सिंह,अमनदीप डुली और आलोक यादव के नाम शामिल हैं. योगी सरकार इन ये तीनों ही अफसरों को डीएम की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
तीनों ही 2015 बैच के अफसर
- 2015 बैच IAS प्रणय सिंह इस वक़्त शुगर विभाग में अपर आयुक्त, नगर आयुक्त वाराणसी और वे जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे.
- 2015 बैच के IAS आलोक यादव इस वक़्त वीसी झांसी विकास प्राधिकरण हैं. वह CDO मुजफ्फरनगर, जॉइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर रह चुके हैं.
- 2015 बैच के IAS अफसर अमनदीप डुली का नाम भी डीएम की रेस में है. साथ ही इनके बैच में 2 IAS अफ़सर को पुनः मौका मिल सकता है जो IAS अरविंद सिंह और आशीष कुमार हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर; तीन मंडलों को मिले नए कमिश्नर, जानिए किसे कहां मिली तैनाती?