मथुरा: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - मथुरा ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा में किसान जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जुलूस निकाला. जुलूस निकालते हुए कार्यकर्ता सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान आजादी के बाद सबसे अधिक कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है. गरीबी एवं भूखमरी के कारण जनता का पेट भरने वाला किसान आज आत्महत्या करने को मजबूर है. प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं पर आंखें बंद किए बैठी है. किसान कृषि संबंधी समस्याओं से पीड़ित है और सरकार की ओर राहत की नजरों से ताक रही है. अगर जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन कर सरकार को मांगें मनवाने के लिए मजबूर करेगी.