संतकबीर नगर: योगी सरकार में धान बेचने के लिए भटक रहे किसान - धान बेचने के लिए भटक रहे भाजपा कार्यकर्ता
योगी सरकार किसानों से धान खरीद को लेकर भले ही गंभीर हो, लेकिन संतकबीर नगर में धान न खरीदने और क्रय केंद्र से लौटाने की शिकायत को लेकर किसान डीएम के पास पहुंच रहे हैं.
संतकबीर नगर: जिले में धान खरीद को लेकर जिम्मेदार सरकार के आदेशों को दरकिनार अपनी मनमानी पर लगे हुए हैं. किसानों को धान की खरीद के बिना क्रय केंद्र से वापस लौटाया जा रहा हैं. जिसके बाद बुधवार को सभी ने इसकी शिकायत डीएम से की.
बीजेपी के जिला महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव और BJP किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार चतुर्वेदी सहित करीब दर्जन भर लोगों के साथ बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे. डीएम से शिकायत की कि हरिहरपुर, कोदवट, धान क्रय केंद्र प्रभारी धान न खरीद कर किसानों को वापस लौटा रहें है.
यह भी पढ़ें: बिजनौर सीजेएम कोर्ट में फायरिंग, वीडियो वायरल
डीएम रवीश गुप्ता का कहना है कि ज़िले में धान खरीद की गति अभी बहुत धीमी है. अभी तक महज़ 50 प्रतिशत ही धान की खरीद की गई है, जबकि अबतक 60 प्रतिशत धान कि खरीद हो जानी चाहिए थी. इसको लेकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है कि धान खरीद में तेजी लाकर खरीद का लक्ष्य पूरा किया जाए.
धान क्रय केंद्र प्रभारी धान न खरीदने से मना कर रहे हैं, उनका कहना है कि हमें जितना धान खरीदना था. हम खरीद चुके हैं.
विजय कुमार चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष , बीजेपी किसान मोर्चादो केंद्रों की शिकायत मिली है कि वहां किसानों से धान की खरीद नहीं की जार ही. डिप्टी आरएमओ को बोला गया है कि किसानों की समस्यों को जल्द से जल्द दूर करें.
रवीश गुप्ता, डीएम
एंकर- यूपी की योगी सरकार किसानों से धान खरीद को भले ही गंभीर हो। लेकिन यूपी के सन्तकबीरनगर ज़िले में धान क्रय केंद्रों पर खरीद की उस वक्त की पोल खुल गई। जब BJP के तमाम पदाधिकारियों ने डीएम से शिकायत करने कलक्ट्रेट पहुंच गए। की धान क्रय केंद्रों से किसान तो किसान। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी क्रय केंद्र से लौटा दिया जाता है।
Conclusion:वीओ.. संतकबीरनगर जिले में धान खरीद को लेकर जिम्मेदार सरकार के आदेशों को दरकिनार अपनी मनमानी पर लगे हुए हैं। और यह हम नहीं कह रहे हैं । बल्कि डीएम कार्यालय पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से धान क्रय केंद्रों की शिकायत की है। की कुछ धान क्रय कर ऐसे हैं। जो धान लेने से साफ मना कर दे रहे हैं और उन्हें क्रय केंद्र से वापस लौटा दिया था। आपको बता दें कि है। बीजेपी के जिला महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव। और BJP किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष विजय कुमार चतुर्वेदी सहित करीब दर्जन भर लोग आज डीएम कार्यालय पहुंचे। और उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की है। कि जिले के हरिहरपुर, और कोदवट, धान क्रय केंद्र प्रभारी किसानों के धान ना खरीद कर। उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। और ये ऐसे कुछ धान क्रय केंद्र प्रभारी हैं। जो सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
बाइट- विजय कुमार चतुर्वेदी- ज़िला उपाध्यक्ष - BJP किसान मोर्चा
वीओ - वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि। दो केंद्रों की शिकायत मिली है कि वहां किसानों से धान की खरीद नहीं की जारही। इसके लिए डिप्टी आरएमओ को बोला गया है कि किसानों की समस्यों को जल्द से जल्द दूर करें। वहीं डीएम रवीश गुप्ता ने ये भी बताता की। ज़िले में धान खरीद की गति अभी बहुत धीमी है, और अभीतक महज़ 50 प्रतिशत ही धान की खरीद की गई है। जबकि अबतक 60 प्रतिशत धान कि खरीद होजानी चाहिए थी। और इसको लेकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। कि धान खरीद में तेजी लाकर खरीद का लक्ष्य पूरा करें।
बाइट-रवीश गुप्ता- डीएम