लखनऊ : प्रयागराज में लगे महाकुंभ में पूरे देश से लोग पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से प्रयागराज के साथ ही सटे आसपास के जिलों में भीड़ है और जाम लग रही है. वाराणसी, मिर्जापुर और अयोध्या में महाकुंभ से लौट रही भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं के आने के कारण भीड़ और जाम के चलते डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने अपनी परीक्षाएं टाल दी है.
शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर स्नातक और परास्नातक के रेगुलर व कैरी ओवर विषयों की द्वितीय चरण की परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली थी. लेकिन महाकुंभ और शिवरात्रि की भीड़ और रास्तों के डायवर्जन को देखते हुए वाराणसी और प्रयागराज के कॉलेजों ने अनुरोध किया था कि परीक्षाएं टाल दी जाएं. इसके बाद विश्वविद्यालय ने समस्त विषयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. 28 फरवरी से इन परीक्षाओं का आयोजन पूर्ववत कराया जाएगा.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने इस बारे में सभी निदेशक और प्रधानाचार्यो को पत्र जारी करते हुए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी है. पत्र में कहा गया है कि परीक्षाएं 18 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. जिसे महाकुंभ और शिवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते संबंधित जिलों के निदेशकों और प्रधानाचार्यों की ओर से स्थगित करने की मांग की जा रही थी. इसे स्वीकार करते हुए परीक्षा की संशोधित तिथि जारी की जा रही है.