लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार लगातार अपने खजाने खोल रही है. प्रदेश सरकार ने अपने 9वें बजट में भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या, मथुरा, नैमिषारण्य और चित्रकूट धाम के लिए खजाना खोला है.
सरकार ने आज बजट में इन चारों ही धार्मिक स्थलों पर बेसिक एमेनिटीज और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए करीब 400 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है. साथ ही प्रदेश के धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए सड़क राजमार्ग को बेहतर बनाने के लिए अलग से 100 करोड़ रुपए का भी बजट दिया है.
अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते सात आठ सालों में धार्मिक पर्यटन बहुत तेजी से उभर कर सामने आया है. काशी कॉरिडोर और अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद उत्तर प्रदेश की तरफ पर्यटकों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है.
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2024 में जनवरी से दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश में कुल 65 करोड़ से अधिक पर्यटक आए जिनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, मथुरा, नैमिषारण्य और चित्रकूट धाम के विकास के लिए सरकार ने करीब 400 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किस बजट में किया है.
इसमें अयोध्या क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए, मथुरा में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 125 करोड़ रुपए तथा नैमिषारण्य में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है.
वहीं चित्रकूट क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है. इसके अलावा प्रदेश के प्रमुख राज्य/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों की सुविधा के लिए वे-साईड एमेनिटीज के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था अलग से किया गया है.
ये भी पढ़ेंः योगी ने बजट से युवा उद्यमियों को रिझाने का किया प्रयास; सीएम स्वरोजगार योजना में दिए 225 करोड़ रुपए