कौशांबी: जिले में मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने दिन दहाड़े मिठाई दुकानदार पर बम से हमला कर दिया. आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग भी की. हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. इस हमले में महिला सहित चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
पिपरी थाना क्षेत्र के सेवथा गांव के रहने वाले रामपति यादव का बादाम सिंह से गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया था. इसकी शिकायत करने रामपति यादव बादाम सिंह के घर गए थे. यह बात बादाम सिंह के बेटे विक्कू को नागवार गुजरी. विक्कू अपने साथियों के साथ रामपति यादव की मिठाई की दुकान पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें - पान की दुकान पर युवक से विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत - LUCKNOW FIRING
आरोप है कि उसने बम से हमला बोल दिया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, तो ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग भी की गई. इस हमले में एक महिला और रामपति यादव, मोहित, राजेश व नीरज घायल हो गये. इसकी जानकारी किसी ने पिपरी थाने को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस मामले पर पुलिस के आला अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बात पा रहे है.
सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि बम फेंके जाने की सूचना पर पिपरी पुलिस को मौके पर भेजा गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - WATCH: मेरठ में महिला ग्राम प्रधान के घर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मुकदमा दर्ज - MEERUT NEWS