ETV Bharat / sports

भारत जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब, जानिए किस टीम को फाइनल में देगा मात? - ICC CHAMPIONS TROPHY 2025

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली है. इसकी भविष्यवाणी कर दी गई है. पूर्व क्रिकेटर ने बताया भारत किसके साथ फाइनल खेलेगा और जीतेगा.

India Wins Champions Trophy 2025
टीम इंडिया (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 17, 2025, 9:45 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की टीम दुबई में अपने सभी मैच खेलने वाली है. ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट की विजेता के रूप में फैंस और क्रिकेट जगत के दिग्गजों द्वारा देखा जा रहा है. अब इस बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने भी मोहर लगा दी है. उन्होंने बताया है कि, भारतीय टीम फाइनल जीतेगी और इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि, टीम इंडिया फाइनल में किसको हराएगी.

भारत जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने बियोन्ड23 क्रिकेट पर अपने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि, 'भारतीय टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली है. भारत के पास एक मजबूत टीम है. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा और भारत फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम कर लेगा'.

MICHAEL CLARKE
माइकल क्लार्क (IANS Photo)

उन्होने आगे कहा, 'भारत के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर भरोसा दिखाया है. उन्होंने कहा कि, हेड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड अपने नाम कर सकते हैं.

INDIAN CRICKET TEAM
टीम इंडिया (IANS Photo)

कब और किसके साथ खेलेगा भारत अपने मैच
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम, टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी से करने वाली है, जहां वह दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी. इसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को अपना सबसे बड़ा मुकाबला खेलने वाली है, जहां उसकी टक्कर पाकिस्तान के साथ होने वाली है. इसके बाद 2 मार्च को अपना अंतिम लीग मैच टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें : भारत का झंडा पाकिस्तान ने स्टेडियमों में क्यों नहीं लगाया, पूरी सच्चाई आई सामने

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की टीम दुबई में अपने सभी मैच खेलने वाली है. ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट की विजेता के रूप में फैंस और क्रिकेट जगत के दिग्गजों द्वारा देखा जा रहा है. अब इस बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने भी मोहर लगा दी है. उन्होंने बताया है कि, भारतीय टीम फाइनल जीतेगी और इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि, टीम इंडिया फाइनल में किसको हराएगी.

भारत जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने बियोन्ड23 क्रिकेट पर अपने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि, 'भारतीय टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली है. भारत के पास एक मजबूत टीम है. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा और भारत फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम कर लेगा'.

MICHAEL CLARKE
माइकल क्लार्क (IANS Photo)

उन्होने आगे कहा, 'भारत के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर भरोसा दिखाया है. उन्होंने कहा कि, हेड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड अपने नाम कर सकते हैं.

INDIAN CRICKET TEAM
टीम इंडिया (IANS Photo)

कब और किसके साथ खेलेगा भारत अपने मैच
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम, टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी से करने वाली है, जहां वह दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी. इसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को अपना सबसे बड़ा मुकाबला खेलने वाली है, जहां उसकी टक्कर पाकिस्तान के साथ होने वाली है. इसके बाद 2 मार्च को अपना अंतिम लीग मैच टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें : भारत का झंडा पाकिस्तान ने स्टेडियमों में क्यों नहीं लगाया, पूरी सच्चाई आई सामने
Last Updated : Feb 17, 2025, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.