ETV Bharat / state

विधायक मनोज पांडे पर दलित की जमीन पर कब्जा करने का आरोप, पीड़ितों ने किया धरना-प्रदर्शन - RAEBARELI NEWS

ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले दर्जनों की संख्या में दलित समाज के लोग विकास भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया, विधायक ने आरोप बताया निराधार

Etv Bharat
धरने पर बैठे शिकायतकर्ता. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 8:29 PM IST

रायबरेली: ऊंचाहार विधानसभा से विधायक मनोज पांडे पर दलित समाज के लोगों ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सोमवार को दलित समाज एकजुट होकर विकास भवन धरने पर भी बैठ गए. इस बीच भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भी पीड़ितों के समर्थन में मौके पर पहुंची. शाम होते-होते इस मामले में मनोज पांडे ने अपनी तरफ सफाई दी.


ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के टांघन चिलौली जगतपुर निवासी दर्जनों लोग सोमवार को विकास भवन पहुंचकर विधायक के खिलाफ बैनर में तस्वीर लगा कर प्रदर्शन किया. बैजनाथ धोबी व अमृतलाल धोबी ने बताया कि उनके कुछ हिस्से की जमीन पर भाजपा के नेता व विधायक मनोज पांडे द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ित, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक की प्रतिक्रिया. (Video Credit; ETV Bharat)
शहर कोतवाली मलिक मऊ निवासी इंद्रेश पटेल ने बताया कि डॉक्टर मनोज कुमार पांडे के भाई अनुराग पांडे मलिक मऊ में उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं, जो कि भूमधरी जमीन है. इसको लेकर हमने सभी जगह शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ रिश्तेदार भी हैं, जिनकी जमीन पर मनोज पांडे कब्जा कर रहे हैं. हम सभी लोग मिलकर आज धरना दे रहे हैं. जगतपुर के रहने वाली शोभा देवी का कहना है कि थाने विधायक मनोज पांडे उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिसको लेकर हुए धरना देने आए हैं. सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट धरना देने वालों को समझाने व सुनवाई करने की बात कही. लेकिन धरना देने वाले डटे रहे. इस बीच भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भी मौके पर पहुंच गई. रंजना ने कहा कि यह सपा की नहीं भाजपा की सरकार है. गरीबों की जमीन पर कब्जा करने की नियत न रखें.वहीं, शाम को विधायक मनोज पांडे ने प्रेसवार्ता करके बताया कि उन्होंने आज तक कोई जमीन कब्जा नहीं की है. जिस जमीन की बात हो रही है, उसे उन्होंने 88 लाख रुपए में खरीदा था. उनके ऊपर राजनीतिक साजिश के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं, जोकि बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते.कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि विधायक मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा दलित व पिछड़े समाज की जमीन कब्जा करने का जो मामला संज्ञान में आया है, उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. पीड़ित अजीत पटेल व अमृत लाल दोनों जगतपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं. ये दोनों परिवार धरना दे रहे हैं, लेकिन इनकी कोई सुनने वाला कोई नहीं है.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक मनोज पांडे बोले- रायबरेली में प्रियंका गांधी का कोई ग्लैमर नहीं, कुछ लोग सिर्फ चुनाव लड़ने आते हैं

रायबरेली: ऊंचाहार विधानसभा से विधायक मनोज पांडे पर दलित समाज के लोगों ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सोमवार को दलित समाज एकजुट होकर विकास भवन धरने पर भी बैठ गए. इस बीच भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भी पीड़ितों के समर्थन में मौके पर पहुंची. शाम होते-होते इस मामले में मनोज पांडे ने अपनी तरफ सफाई दी.


ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के टांघन चिलौली जगतपुर निवासी दर्जनों लोग सोमवार को विकास भवन पहुंचकर विधायक के खिलाफ बैनर में तस्वीर लगा कर प्रदर्शन किया. बैजनाथ धोबी व अमृतलाल धोबी ने बताया कि उनके कुछ हिस्से की जमीन पर भाजपा के नेता व विधायक मनोज पांडे द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ित, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक की प्रतिक्रिया. (Video Credit; ETV Bharat)
शहर कोतवाली मलिक मऊ निवासी इंद्रेश पटेल ने बताया कि डॉक्टर मनोज कुमार पांडे के भाई अनुराग पांडे मलिक मऊ में उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं, जो कि भूमधरी जमीन है. इसको लेकर हमने सभी जगह शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ रिश्तेदार भी हैं, जिनकी जमीन पर मनोज पांडे कब्जा कर रहे हैं. हम सभी लोग मिलकर आज धरना दे रहे हैं. जगतपुर के रहने वाली शोभा देवी का कहना है कि थाने विधायक मनोज पांडे उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिसको लेकर हुए धरना देने आए हैं. सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट धरना देने वालों को समझाने व सुनवाई करने की बात कही. लेकिन धरना देने वाले डटे रहे. इस बीच भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भी मौके पर पहुंच गई. रंजना ने कहा कि यह सपा की नहीं भाजपा की सरकार है. गरीबों की जमीन पर कब्जा करने की नियत न रखें.वहीं, शाम को विधायक मनोज पांडे ने प्रेसवार्ता करके बताया कि उन्होंने आज तक कोई जमीन कब्जा नहीं की है. जिस जमीन की बात हो रही है, उसे उन्होंने 88 लाख रुपए में खरीदा था. उनके ऊपर राजनीतिक साजिश के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं, जोकि बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते.कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि विधायक मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा दलित व पिछड़े समाज की जमीन कब्जा करने का जो मामला संज्ञान में आया है, उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. पीड़ित अजीत पटेल व अमृत लाल दोनों जगतपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं. ये दोनों परिवार धरना दे रहे हैं, लेकिन इनकी कोई सुनने वाला कोई नहीं है.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक मनोज पांडे बोले- रायबरेली में प्रियंका गांधी का कोई ग्लैमर नहीं, कुछ लोग सिर्फ चुनाव लड़ने आते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.