लखनऊ: एमबीबीएस की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए इस बार बजट में बड़ी घोषणा की गई है. वर्ष 2025-26 में एमबीबीएस यूजी और पीजी की 10 हजार सीटें बढ़ाई गई है. इसमें उत्तर प्रदेश के 1500 सीटें हैं. इसके अलावा बलिया और बलरामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चिकित्सा शिक्षा पर 2,066 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की है.
वर्तमान में प्रदेश में राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों, चिकित्सा संस्थानों, विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की 11,800 सीटें और पीजी की 3971 सीटें उपलब्ध हैं. केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2025-2026 में यूजी-पीजी के लिए कुल 10,000 सीटें जोड़े जाने की घोषणा की गई है, जिसमें से 1500 सीटें उत्तर प्रदेश को प्राप्त होंगी. इसके लिए लगभग 2066 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
बलिया-बलरामपुर में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज: वर्ष 2017 में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी की कुल सीटों की संख्या 120 थी. शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 250 किया गया. जिला बलिया और बलरामपुर में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए 27 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-2026 में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना, जनपद अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना, जनपद वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराया जाना लक्षित है.
ये भी पढ़ेंः अब यूपी की मेधावी छात्राओं को भी मिलेगा स्कूटर, खर्च होंगे 400 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया ऐलान