लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय लोकदल के कद्दावर नेता अनिल दुबे को राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है. इसके अलावा डाॅ. यशपाल बघेल व सांसद चंदन चौहान को राष्ट्रीय महासचिव और अभिनय चौधरी को युवा रालोद का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है.
रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के इसके पीछे की मंशा रही कि जब पार्टी के नेताओं को दायित्व सौंपेंगे तो पार्टी को मजबूत करने की दिशा में वे और तेजी से काम करेंगे. इसका फायदा भविष्य में राष्ट्रीय लोकदल को मिलेगा.
वहीं आरएलडी के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे के राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत होने की जानकारी मिलते ही पार्टी के कई नेताओं ने बधाई दी. एक दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की है.
यह भी पढ़ें:चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे CM योगी, बागपत में पहली बार जयंत चौधरी साझा करेंगे मंच